मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क पर उतरे लोग
सिमरिया : सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत से गुस्साये परिजनों ने बुधवार को सिमरिया-हजारीबाग पथ (एनएच-100) को शिला चौक के पास जाम कर दिया. जाम करीब चार घंटे तक रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.
ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में नावाटांड़ के नरेश महतो व राजू महतो की मौत हो गयी थी़ वहीं दीपक राणा व संजू महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक के परिजनों ने बुधवार की सुबह शव के साथ मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम किया़ इस मौके पर आजसू नेता मनोज चंद्रा भी शामिल हुए.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्राियों को काफी परेशानी हुई. मौके पर बीडीओ लिना प्रिया व इंस्पेक्टर आरएन चौधरी भी पहुंचे. उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 -20 हजार रुपये, इंदिरा आवास व विधवा पेंशन देने का आश्वासन दिया़ इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. ज्ञात हो कि घायल नरेश व राजू को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था़इसी दौरान डेमो टांड़ में दोनों की मौत हो गयी.
वाहन से गिर कर घायल :
चतरा : जोरी के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में प्रतापपुर प्रखंड के मैराग खुर्द निवासी महावीर यादव घायल हो गय़े उनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ श्री यादव अपने घर से सवारी गाड़ी से चतरा आ रहे थ़े वाहन के ऊपर बैठे थ़े घाटी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे वाहन से साइड लेने के दौरान सवारी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और श्री यादव जमीन पर गिर गये.
मारपीट में महिला घायल : इटखोरी. रोमी में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच मारपीट हो गयी़ इस घटना में राधा देवी के हाथ में चोट लगी है़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसका इलाज किया गया़ उन्होंने इटखोरी थाने में शिकायत की है.