चतरा : ठीक ही कहा गया है कि अगर हौसला बुलंद हो तो आंधियों में भी चिराग जलता है़ इस कहावत को लावालौंग प्रखंड के ओरी गांव के लोगों ने चरितार्थ कर दिखाया गया. गांव के करीब एक दर्जन युवकों ने ओरी व जोजवारी जंगल की रक्षा कर मिसाल पेश की है. उक्त जंगल में करीब एक हजार से अधिक सखुआ के पेड़ हैं.
स्थानीय कैलाश सिंह भोक्ता के नेतृत्व में चलाया गया वन सुरक्षा अभियान काफी सफल रहा़ हर रोज गांव के युवक जंगल की रक्षा करते देखे जा रहे हैं. अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है़ श्री भोक्ता ने बताया कि रात-दिन जंगल की रक्षा करते हैं़ कोरी गांव के लोग भी वन की रक्षा करने में सहयोग कर रहे हैं. ओरी व जोजवारी जंगल हमेशा हरा-भरा रहता है़ उन्होंने बताया कि कई बार लकड़ी तस्करों को खदेड़ा गया है़ बगरा चौक के नजदीक होने के कारण लकड़ी तस्कर की नजर इस जंगल पर है़.