चतरा : जिले के महिला थाना परिसर में न्याय नहीं मिलने से परेशान महिला ने गला रेत कर अात्महत्या का प्रयास किया. घायलावस्था में महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. पीड़िता का नाम पूजा मंडल है़ इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या करने का मामला दर्ज किया है. पूजा मंडल ने बताया कि वह कोलकाता की रहनेवाली है. गया जेल में ड्रेसर के रूप में कार्य करती थी. इसी दौरान अफीम तस्करी के मामले में जेल में बंद अाशीष कुमार से प्रेम हो गया और दोनों ने शादी कर ली. जेल से निकलने के बाद 25 अप्रैल 2015 को इटखोरी भद्रकाली मंदिर में भी पूजा व आशीष ने शादी की. इसके बाद ससुराल आ गयी़ यहां पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है. कुछ दिनों बाद वह घर से चला गया़
इसलिए किया आत्महत्या का प्रयास
पूजा ने बताया कि अपने पति की तलाश में वह गिरिडीह से चतरा आयी. अपने ससुराल भी गयी. जहां से तिरस्कार कर भगा दिया गया़ इसके बाद 13 अप्रैल को महिला थाना पहुंची और आवेदन दिया, लेकिन उसे यह कह कर लौटा दिया गया कि मामले की शिकायत गिरिडीह थाना में करें.
तब उसने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने महिला थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पति अाशीष को पुलिस नहीं खोज पायी. जबकि पूजा कहती रही कि उसके पति बैरेनी गांव में हैं. महिला ने आरोप लगाया कि पति की तलाश के एवज में तीन हजार रुपये भी पुलिस को दी. लेकिन, जब वह थाना पहुंची तो महिला थाना प्रभारी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. इससे क्षुब्ध होकर थाना परिसर में ही गला रेत कर आत्महत्या का प्रयास किया. मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया.