Advertisement
तीन गिरफ्तार, चोरी का समान भी बरामद
पत्थलगड्डा. प्रखंड के लेंबोइयां मंदिर में शुक्रवार की रात हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. चोरी गये समान के साथ-साथ पुलिस चोरों को भी पकड़ने में कामयाब रही. रविवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि […]
पत्थलगड्डा. प्रखंड के लेंबोइयां मंदिर में शुक्रवार की रात हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. चोरी गये समान के साथ-साथ पुलिस चोरों को भी पकड़ने में कामयाब रही. रविवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीएसपी मुख्यालय पीतांबर सिंह खैरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सौरव पांडेय, अमित रजक के अलावा पंकज दांगी की गिरफ्तारी हुई हैं.
तीनों को जेल भेज दिया गया हैं. इसमें दो अन्य लोग शामिल हैं, जिसे पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि सौरव व अमित ने मंदिर का ताला तोड़ कर मांग टीका, दान पेटी का पैसा व सोने की आंख चुरायी थी. चोरी का समान सिंघानी के दीपक राज व पत्थलगड्डा के पंकज दांगी के घर से बरामद किया गया. इसके अलावा बलबल मंदिर से एक माह पूर्व चोरी गयी बैटरी, इनवर्टर, सोलर प्लेट, मूविंग चेयर, प्रिंटर बरामद किया गया. उक्त लोगों ने बीआरसी भवन पत्थलगड्डा में चोरी के अलावा कई घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी हैं. डीएसपी ने बताया की मंदिर में चोरी की घटना के बाद एसपी द्वारा टीम गठित की गयी. टीम में इंस्पेक्टर बंधन भगत, थाना प्रभारी नवीन रजक, एएसआइ विनोद पासवान शामिल थे. 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का उद्भेदन होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने एसपी की प्रति अभार प्रकट किया है.
मंदिर प्रबंधन समिति ने दी बधाई:
गिद्धौर. पत्थलगड्ढा पुलिस ने पिछले माह बलबल मंदिर से चोरी हुई समान को बरामद कर लिया है. इस मामले के उद्भेदन में पत्थलगड्डा पुलिस के प्रयास की प्रशंसा मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने की है. बलबल बागेश्वरी न्यास के सदस्यों ने पत्थगड्ढा पुलिस को इसके लिए बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement