28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी: कपड़े की सेल की तरह बिक रहा टमाटर

इटखोरी : इटखोरी के डेली सब्जी मार्केट में इन दिनों कपड़ों की सेल की तरह टमाटर का सेल लगा हुआ है. शायद किसानों ने भी कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि टमाटर की बिक्री सेल लगा कर करनी होगी. सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक टमाटर बेचने वाले किसानों की लाइन लगी रहती […]

इटखोरी : इटखोरी के डेली सब्जी मार्केट में इन दिनों कपड़ों की सेल की तरह टमाटर का सेल लगा हुआ है. शायद किसानों ने भी कभी ऐसा नहीं सोचा होगा कि टमाटर की बिक्री सेल लगा कर करनी होगी. सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक टमाटर बेचने वाले किसानों की लाइन लगी रहती है.
सभी के मुंह से एक ही आवाज निकलती है, ले-लो, ले-लो 10 रुपये में तीन किलो टमाटर, ताजा टमाटर देहाती टमाटर. उसके बाद शाम होते-होते 10 रुपये में पांच किलो टमाटर बिकने लगता है. लगभग 10 किमी की दूरी तय कर इटखोरी बाजार आये नीमा दैयहर के किसान कृष्ण देव दांगी ने बताया कि ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई थी.
इस समय में 10-15 रुपये प्रति किलो टमाटर हुआ करता था. काफी उपज होने व खपत कम होने के कारण कीमत में वृद्धि नहीं हो रही है. तेज धूप में किसानों को खेत में काम करना पड़ता है. खरीदार नहीं होने के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है. सरकार द्वारा किसानों का टमाटर खरीदा जाये, तो पूंजी बच सकती है. टमाटर आधारित कोई फैक्टरी लगायी जाये, तो किसान खुशहाल रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें