चतरा : रामनवमी पूजा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. पूरा शहर महावीरी पताकों से पटा हुआ है. शहर के सभी क्लबों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. अष्टमी को क्लबों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में तासा पार्टी का प्रदर्शन किया गया. झांकी को अंतिम रूप देने में कारीगर व क्लब के सदस्य दिन-रात लगे हैं.
क्लबों द्वारा कोलकता, आसनसोल समेत कई दूसरे राज्यों से तासा पार्टी मंगाया गया है. स्थानीय तासा पार्टी भी रामनवमी के मौके पर लोगों को काफी प्रभावित किया है. कई क्लबों द्वारा चतरा के तासा पार्टी की बुकिंग की गयी है.
इस बार शहर में 24 क्लबों द्वारा नवमी को झांकी निकाली जायेगी. रामनवमी महा समिति के अध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूस ने बताया कि इस बार रामनवमी का जूलूस व झांकी आकर्षक व भव्य तरीके से निकाले जायेंगे. सभी क्लबों में वोंलेटियर की व्यवस्था की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को झांकी देखने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जगह-जगह पर पानी, चना, गुड़ व शरबत की व्यवस्था की जायेगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्लबों को सम्मानित किया जायेगा. महावीरी झंडों से दुकान के साथ-साथ पूरा शहर पट गया हैं. सभी लोग रामनवमी की पूजा में लगे हैं. रामनवमी पर 24 क्लबों द्वारा झांकी निकाली जायेगी.
इसमे शिवशक्ति क्लब, जागृति क्लब, नटराज क्लब, डॉन क्लब, स्वर्ण कार संघ, शेरे-ए-झारखंड, रुद्र क्लब, कांस्यकार युवक संघ, नव उज्जवल क्लब, न्यू यंग क्लब, नवयुवक शांति क्लब, नवीन संघ, काली मंदिर पूजा समिति, शांति क्लब, लकलकवा नाथ मंदिर, स्नेही संघ, नवयुवक संघ, न्यू भारत क्लब, वीर योद्धा क्लब, दुर्गा क्लब, शेरे कृष्ण क्लब, न्यू स्नेही क्लब व आर्य वीर दल की ओर से झांकी निकाली जायेगी.
रामनवमी की तैयारी पूरी
इटखोरी : प्रखंड में रामनवमी की तैयारी पूरी हो गयी है. लोगों का उत्साह चरम पर है. सभी अखाड़ों द्वारा अलग-अलग झांकी निकालने की तैयारी है. दोपहर तीन बजे से झांकी निकाली जायेगी, जो देर रात तक जारी रहेगी. इटखोरी में सभी जगह भगवा ध्वजा लहरा रहा है. धनखेरी, नगवां चौक से लेकर जेपी नगर तक बिजली की व्यवस्था की गयी है. बुधवार पांच अप्रैल को झांकी निकली जायेगी. पीतिज, करनी, धनखेरी, मंजप, पथरिया, चट्टी समेत कई स्थानों से आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. बेहतर झांकी प्रदर्शित करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा.
मंगला जुलूस निकला
चतरा. शहर के विभिन्न क्लबों द्वारा मंगलवार की शाम जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग डीजे साउंड पर नाचते-गाते पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान युवकों ने पारंपारिक हथियार से करतब दिखायें. जुलूस के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.
पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये. क्लबों द्वारा अपने को बेहतर बनाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्रदर्शन किया गया. ताशा पार्टी व डीजे साउंड से देर रात तक शहर गूंजता रहा. पत्थलगडा. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला गया. नवयुवक उपकार समिति बेलहर व अन्य समितियों द्वारा जुलूस व एक से बढ़ कर एक झांकी निकाली गयी. इस दौरान रामभक्तों ने पूरे उत्साह के साथ महावीरी झंडा, पारंपरिक शस्त्र व गाजे-बाजे के साथ जुलूस में शामिल थे. जुलूस में जय श्रीराम, जय हनुमान के जयघोष व भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. नवयुवक उपकार समिति बेलहर द्वारा उमवि के प्रांगण में भक्ति नाटक का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा नाटक समेत नृत्य प्रस्तुत किया गया. समिति के अध्यक्ष महादेव दांगी ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवमी व दशमी को समिति द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी
निकाली जायेगी.
विहिप व बजरंग दल ने मनाया श्रीराम जन्मोत्सव
पत्थलगड्ढा. प्रखंड में विहिप व बजरंग दल द्वारा मंगलवार को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया. सुभाष चौक स्थित बजरंग दल कार्यालय में भगवान श्रीराम की पूजा व आरती का आयोजन किया गया. विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बजरंग दल कार्यालय से निकली, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्रीराम के नारों के साथ प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर बजरंग दल हजारीबाग विभाग संयोजक दीपक ठाकुर, जिला सह संयोजक आशीष कुमार दांगी, प्रखंड संयोजक वरुण यादव, विहिप प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र शर्मा, सह संयोजक मुकेश कुमार दांगी, दीपक राज, सुरेंद्र सोनी, मृत्युंजय कुमार, मनीष अग्रवाल, मुकेश कुमार, अवध कुमार दांगी समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.