Advertisement
बिजली की स्थिति नहीं सुधरी, तो हटा लेंगे कनेक्शन
पत्थलगड्डा : प्रखंड तीन दिन से अंधेरे में हैं. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति लोगो में रोष हैं. सबसे अधिक नावाडीह, बाजोबार गांव के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. प्रखंड में सबसे अधिक बिजली बिल का भुगतान करने वाले […]
पत्थलगड्डा : प्रखंड तीन दिन से अंधेरे में हैं. बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. बिजली विभाग के पदाधिकारियों के प्रति लोगो में रोष हैं. सबसे अधिक नावाडीह, बाजोबार गांव के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं. प्रखंड में सबसे अधिक बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ता उक्त गांव के ही है. लाइन मैन की लापरवाही से बिजली हमेशा बाधित रहती है.
इस संबंध में पूछे जाने पर कभी चक्रवार, तो कभी लुब्धिया जंगल में तार गिरने व फॉल्ट होने की बात बतायी जाती हैं.प्रखंड में जर्जर तार पोल के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही हैं. हल्की हवा चलने से बिजली फॉल्ट हो जाता है. उक्त गांव के उपभोक्ताओं ने कहा है कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी, तो सामुहिक रूप से कनेक्शन हटा लेंगे. गुरुवार को बिजली बिल लेने पत्थलगड्डा पहुंचे विद्युत कर्मियों को उपभोक्ताओं का आक्रोश सहना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement