Advertisement
ईमानदारीपूर्वक काम करें पदाधिकारी
कुंदा को बनाया जायेगी नक्सली मुक्त: डीजीपी घर-घर तक पहुंचेगी विकास की किरण गांवों में जल्द होगा सखी मंडल का शुभारंभ कुंदा : फोकस एरिया के तहत कुंदा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम ने बैठक कर सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की. कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव राज बाला वर्मा […]
कुंदा को बनाया जायेगी नक्सली मुक्त: डीजीपी
घर-घर तक पहुंचेगी विकास की किरण
गांवों में जल्द होगा सखी मंडल का शुभारंभ
कुंदा : फोकस एरिया के तहत कुंदा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को राज्य स्तरीय टीम ने बैठक कर सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की. कार्यों की समीक्षा मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने की.
बैठक में डीजीपी डीके पांडेय, डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, डीडीसी जिशान कमर समेत जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान सचिव ने जिले के सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी से काम करने व योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने को कहा. कहा की चतरा के 36 गांवों को फोकस एरिया के तहत चयन किया गया हैं.
इन गांवों में पांच हजार घर हैं. सभी विभाग के पदाधिकारी घर-घर जाकर वहां की स्थिति से अवगत होंगे. महिला दीदी व महिलाओं के उत्थान के लिए गांवों में सखी मंडल का शुभारंभ जल्द सरकार करेंगी. कहा की पांच अप्रैल को पुन: इस प्रखंड में जिले के पदाधिकारी आयेंगे. गांवों का सर्वेक्षण कर विकास किया जायेगा. जिले में संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जायेगा. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जायेगा. इसके अलावा गांव की सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा. उन्होंने मनरेगा, पीडीएस, पेयजल, शिक्षा, स्वस्थ्य, भूमि संरक्षण, सड़क, बाल विकास परियोजना, स्वयं सहायता समूह समेत कई विभाग की जानकारी बारी-बारी से ली.
उन्होंने कहा की जल्द ही गांव के युवक-युवतियों को रोजगार दिया जायेगा. मुख्य सचिव ने 61 गरीब लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन वितरण किये. गैस का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने को कहा. साथ ही कहा की किसी तरह के दुर्घटना पर दो लाख रुपये बीमा की राशि दी जायेगी. वहीं डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि कुंदा को नक्सल मुक्त किया जायेगा. नक्सलियों को यहां से खदेड़ा जायेगा. विकास कार्यों में पुलिस सहयोग करेंगी. बैठक में एएसपी अश्विनी मिश्रा, डीएसपी पितांबर सिंह खैरवार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन समेत जिले के कई प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य सचिव की टीम में शामिल लोग: टीम में मुख्य सचिव के साथ श्री डीके पांडेय, डीजीपी (झारखंड), श्री एसके रहाटे, प्रधान सचिव (गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड), श्री आशीष बत्रा, आइजी अभियान (झारखंड), श्री राजीव कुमार (निदेशक मत्स्य विभाग, झारखंड), मनरेगा आयुक्त श्री सिद्धार्थ त्रिपाठी व श्री पारितोष उपाध्याय, विशेष सचिव (ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड) रांची उपस्थित थे.
मौके पर मौजूद अधिकारी: मुख्यालय में श्रीमती वर्मा ने श्री संदीप सिंह, उपायुक्त, चतरा, श्री भीमसेन टूटी, डीआइजी, हजारीबाग प्रक्षेत्र एवं श्री अंजनी कुमार झा. पुलिस अधीक्षक, चतरा की उपस्थित में जिलास्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement