Advertisement
विकास योजनाओं में बिचौलियागीरी बरदाश्त नहीं : डीडीसी
चतरा : डीडीसी जिशान कमर ने कहा की विकास योजानाओ में बिचौलिया गिरी व अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. विकास कार्यों में गड़बड़ी रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उक्त बातें डीडीसी ने मंगलवार को विकास भवन में प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा की डोभा निर्माण लक्ष्य के अनुरूप किया […]
चतरा : डीडीसी जिशान कमर ने कहा की विकास योजानाओ में बिचौलिया गिरी व अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी. विकास कार्यों में गड़बड़ी रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उक्त बातें डीडीसी ने मंगलवार को विकास भवन में प्रेस वार्ता में कही.
उन्होंने कहा की डोभा निर्माण लक्ष्य के अनुरूप किया जायेगा. जो व्यक्ति डोभा का निर्माण कराना चाहते हैं, वे संपर्क करें. डीडीसी ने कहा की विकास योजानाओं में कोई पैसे की मांग करता है, तो इसकी सूचना दें. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. मनरेगा को सफल बनाने के लिए हर सप्ताह के गुरुवार व शुक्रवार को पंचायतों में शिविर लगा कर जॉब कार्ड बनाया जायेगा. ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में 10,139 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं. इसमें पहली किस्त के 15 दिन के अंदर लाभुक के खाते में भेजा जा रहा हैं. उन्होंने लाभुकों से आवास निर्माण में तेजी लाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement