30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा में दो की हत्या,गुमला में माइंस बंद कराया व ट्रक फूंके

माओवादियों ने गुरुवार रात चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के टेकमबधार गांव में दो लोगों की हत्या कर दी. वहीं, गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी माइंस को टीपीसी के उग्रवादियों ने बंद करा दिया. घाघरा प्रखंड के सेरेंगदाग माइंस में भी बॉक्साइट लदे ट्रक को फूंक दिया. कुंदा (चतरा) : चतरा जिले के कुंदा […]

माओवादियों ने गुरुवार रात चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के टेकमबधार गांव में दो लोगों की हत्या कर दी. वहीं, गुमला के बिशुनपुर प्रखंड स्थित गुरदरी माइंस को टीपीसी के उग्रवादियों ने बंद करा दिया. घाघरा प्रखंड के सेरेंगदाग माइंस में भी बॉक्साइट लदे ट्रक को फूंक दिया.
कुंदा (चतरा) : चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के टेकम बधार गांव में भाकपा माओवादियों ने टीपीसी के पूर्व सब जोनल कमांडर मुन्ना गंझू व ग्रामीण कोल्हैया सिंह भोक्ता (मुरारी) की हत्या कर दी. घटना गुरुवार रात नौ बजे की है. घटना के 12 घंटे बाद कुंदा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जबकि थाना की दूरी महज 10 किलोमीटर है. मृतक मुन्ना सिंह प्रतापपुर थाना के डुमरवार पंचायत टेगम बधार गांव का रहनेवाला था, जबकि मुरारी मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के कोहबरिया गांव का रहनेवाला था. मुन्ना गंझू पंचायत समिति सदस्य सुकली देवी का पति था.
आॅरकेस्ट्रा देख रहे थे दोनों : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टेकम बधार गांव में में सरस्वती पूजा के मौके पर आॅरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था. मुन्ना और मुरारी भी कार्यक्रम देख रहे थे.
रात करीब नौ बजे मुन्ना गंझू गुटखा खाने के लिए गुमटी की ओर गया, उसके साथ मुरारी भी गया. वहां माओवादी भी पहुंच गये. उन्होंने पहले मुन्ना को गोली मारी, फिर भाग रहे मुरारी को भी गोली मार दी. इसके बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. भागने के क्रम में कई लोग लोग घायल हो गये. मुरारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मुन्ना की मौत मेदिनीनगर में इलाज के दौरान हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें