Advertisement
अनियमितता बरती गयी, तो होगी कार्रवाई
इटखोरी. डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाअों के साथ बैठक की. इसमें बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता व सीडीपीअो नीलम बाला मौजूद थी. डायरेक्टर सह डीएसडब्ल्यू ने सेविकाअों को निर्देश दिया कि केंद्र संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने प्रतिदिन की बच्चों की उपस्थिति एसएमएस के माध्यम से देने […]
इटखोरी. डीआरडीए डायरेक्टर अनिल कुमार ने मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाअों के साथ बैठक की. इसमें बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता व सीडीपीअो नीलम बाला मौजूद थी. डायरेक्टर सह डीएसडब्ल्यू ने सेविकाअों को निर्देश दिया कि केंद्र संचालन में किसी प्रकार की अनियमितता बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने प्रतिदिन की बच्चों की उपस्थिति एसएमएस के माध्यम से देने को कहा. पोषाहार का फरजी बाउचर (विपत्र) पर तत्काल रोक लगाने को कहा.
ऐसी सेविकाअों पर तत्काल कार्रवाई करेंगे. चावल ढुलाई का किराया डीलरों को नहीं देने को कहा. कहा कि केंद्र में गड़बड़ी पाये जाने पर सेविका पर कार्रवाई करेंगे. अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे. बैठक में सुपरवाइजर उषा कुमारी, उषा प्रसाद, ज्योति कुमारी, उर्मिला कुमारी सहित सेविकाएं थीं.
सीडीपीओ ने की बैठक: इससे पूर्व सीडीपीअो नीलम बाला ने सेविकाअों के साथ बैठक की. उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराने तथा छह माह के बच्चों को मुंहजुठी करने को कहा.
छह माह के बच्चों को ऊपरी आहार शुरू करने के उद्देश्यसे मुंहजुठी कराने का सुझाव दिया. सात-आठ माह की गर्भवती महिला को फल, फूल व अनाज देकर सम्मानित करने, कुपोषित बच्चों की पहचान करने तथा सेविका, सहायिकाअों को अपने घरों में शौचालय बनवाने का निर्देश दिया.
तीन माह से बंद है केंद्र: मयूरहंड के पपरो आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ने भवन में ग्रामीणों द्वारा ताला लगाये जाने की जानकारी दी. जिस पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन डायरेक्टर ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement