चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन सभा हॉल में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में हर विभाग में झंडोत्तोलन की समय सारणी पर चर्चा की गयी. मुख्य कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किया जायेगा. परेड, झांकी, फैंसी फुटबॉल मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा की गयी.
उपायुक्त ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को कहा. प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी कई विभाग द्वारा झांकी निकाले जाने पर भी निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस के दिन दोपहर में नागरिक बनाम जिला प्रशासन के बीच फैंसी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंद किशोर लाल, मुमताज अली अहमद, एनडीसी अनवर हुसैन, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, जिला अभियंता राम कुमार सिंह, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.