Advertisement
58, 655 रुपये में हुई बलबल पशु मेले की डाक
गिद्धौर. बलबल पशु मेला का डाक सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुआ. मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के नाम पर वासुदेव पांडेय ने 58, 655 रुपये में डाक अपने नाम किया. डाक के लिए अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, अजय अग्रवाल ने भी बोली लगायी थी. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्यारी देवी व अंचल […]
गिद्धौर. बलबल पशु मेला का डाक सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में हुआ. मां बागेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति के नाम पर वासुदेव पांडेय ने 58, 655 रुपये में डाक अपने नाम किया. डाक के लिए अर्जुन यादव, सिकंदर रवानी, अजय अग्रवाल ने भी बोली लगायी थी.
मौके पर प्रखंड प्रमुख प्यारी देवी व अंचल कर्मी उपस्थित थे. मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों ने बताया कि मेला से होनेवाले आय को बलबल मंदिर विकास में खर्च किया जाता है. मौके पर बालेश्वर यादव, जगदीश यादव, सुरेश यादव, शशि कुमार गुप्ता, हीरा दास, द्वारिका प्रसाद, काली गोप, कलयुग गोप, निर्मल गोप उपस्थित थे.
10 दिवसीय मेले की तैयारी शुरू: मकर संक्रांति पर बलबल में लगने वाले 10 दिवसीय मेला की तैयारी शुरू हो गयी है. मंदिर प्रबंधन समिति के लोग मेले की तैयारी में जुट गये हैं .
समिति के सदस्यों द्वारा गर्मकुंड व इसके आसपास सफाई की जा रही है. व्यवसायियों का आना भी शुरू हो गया है. पशु व्यवसायी, दुकानदार मेले में मनोरंजन के साधन के साथ आने लगे है. बलबल में हर वर्ष मकर संक्रांति पर 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है. दूर-दारज से पशु व्यवसायी पशुओं की खरीद-बिक्री करने पहुंचते है. मेला प्रबंधन समिति के लोगों ने बताया कि इस वर्ष लोगों के मनोरंजन के लिए कई आकर्षक साधन उपलब्ध रहेंगे. वहीं कुंड में स्नान करने को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है.
14 जनवरी को उमड़ती है भीड़: 14 जनवरी को बलबल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. पवित्र जलकुंड में स्नान व मां बागेश्वरी की पूजा करने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा अन्य जिलों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है. यह सिलसिला 10 दिनों तक चलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement