चतरा : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी़ मैट्रिक में 16,209 व इंटर में 8,205 परीक्षार्थी शामिल होंग़े मैट्रिक के लिए 28 व इंटर के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं़ परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है़ सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को बैठक कर सभी केंद्राधीक्षकों को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया़ डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा का सफल संचालन करने को कहा़
इटखोरी : प्रखंड में मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इस साल मैट्रिक के 2551 व इंटर के 1060 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आदर्श मध्य विद्यालय में 409, परियोजना बालिका उवि में 366, केबी उवि में 867 व भद्रकाली कॉलेज में 909 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं केबी उच्च विद्यालय में इंटर के 1060 परीक्षार्थी शामिल होंग़े