28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामसभा में ग्रामीणों ने उठायी कई समस्याएं

केरेडारी : प्रखंड के प्रधानमंत्री आदर्श गांव कराली के पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित हुआ. ग्रामसभा में जिला के डीडीसी राजेश पाठक, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के संयुक्त सचिव शैवेन्द्र सिन्हा राज्य के नोडल पदाधिकारी पीएमइजीवाइ नीतीश कुमार एवं सर्वेयर टीम के सदस्य मौजूद थे. डीडीसी, संयुक्त सचिव व नोडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया […]

केरेडारी : प्रखंड के प्रधानमंत्री आदर्श गांव कराली के पंचायत भवन में ग्रामसभा आयोजित हुआ. ग्रामसभा में जिला के डीडीसी राजेश पाठक, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के संयुक्त सचिव शैवेन्द्र सिन्हा राज्य के नोडल पदाधिकारी पीएमइजीवाइ नीतीश कुमार एवं सर्वेयर टीम के सदस्य मौजूद थे. डीडीसी, संयुक्त सचिव व नोडल पदाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि पहले चरण में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा गांव के मूलभूत सुविधा के लिए 45 लाख रुपया खर्च करना है.

उन्होंने लोगो से कहा गांव कैसे आदर्श होगा, इसके लिए लोगो में पहले सोच में बदलाव लाना होगा. ग्रामीणों ने कराली गांव में स्थित केरेडारी हाइ स्कूल में शिक्षक बढ़ाने की मांग की़ गांव में पहले चरण में सड़क, सोलर लाईट, वंचित 320 घरों में शौचालय निर्माण, चापानल, 250 बीपीएल परिवार को जीवन बीमा विकास के कार्य कराये जायेंगे. कराली पहुंचे प्रशासन की टीम सिंचाई की संभावना व इंदिरा आवास की स्थिति, बेघरों की हालत देखने के लिए गांव का भ्रमण किया. ग्रामसभा के दौरान ही कुलदीप तिवारी ने सिंचाई के ख्याल से गांव के सभी पांचो तालाब की और अधिक गहरा किये जाने की मांग की.

सिंचाई पर डीडीसी ने डोभा निर्माण पर ही जोर दिया. ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया गीता देवी ने की. मौके पर बीडीओ राजेश साह., बीपीओ प्रणव कुमार, पंसस सरस्वती देवी, उप मुखिया सरस्वती देवी, ग्रामीणों में कुलदीप तिवारी, नारायण तिवारी, नन्द किशोर तिवारी, मनोहर तिवारी, बिशेश्वर राम, अशेश्वर सिंह, लक्ष्मी देवी, बामदेव पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, उपेन्द्र राम, बिनोद सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें