चतरा. भाजपा चतरा जिला व नगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. वाजपेयी के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केसरी चौक से जुलूस की शक्ल में सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद स्पताल में भरती मरीजों का हाल-चाल जाना. इसके बाद मरीजों के बीच फल वितरण किया गया. इस दौरान अस्पताल में भरती एक मरीज ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 10 दिन से यहां इलाजरत हैं, लेकिन पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पाया. जिस पर जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा व नगर अध्यक्ष मनमीत सिन्हा ने सीएस से बात कर उसे रिम्स भेजने की अपील की. मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष नवीन साह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, अनील सिंह, सरयू राम, राजेंद्र सिंह, रजनीकांत सिन्हा, सुजीत जायसवाल, भोला प्रसाद, परशुराम शर्मा, राजेश पासवान, अभिषेक केसरी, मंजीत राणा, युगल किशोर ठाकुर, राजू साह, संजय प्रजापति, सुजीत कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार, प्रवीण कुमार, शंकर प्रसाद सोनी, संजय यादव, जयप्रकाश सिंह, सूरज गुप्ता, कन्हैया सिंह उपस्थित थे.
सिमरिया. सिमरिया भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को डाक बंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. मौके पर केक काटकर एक दूसरे के बीच बांटा गया. मौके पर जिला मंत्री अनामिका देवी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को ऊंंचाइयों तक ले गये है. देश में उनके नाम से कई योजनाएं संचालित हैं. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच और बन्हे बिरहोर कॉलोनी में बिरहोरों के बीच फल का वितरण किया. मौके पर नरेश साव, राजीव कुमार, अमित कुमार, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, बीरेंद्र सिंह, अर्जुन पांडेय, परमेश्वर यादव, संजय साव, गोपाल राणा समेत कई
कार्यकर्ता मौजूद थे.
इटखोरी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जन्मदिन मनाया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, नंदकिशोर पोद्दार, ओमप्रकाश सिंह, सच्चिादनंद प्रसाद, शंभु चौरसिया मौजूद थे.
टंडवा. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन टंडवा में मनाया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. मंडल अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता ने कहा कि आज के दिन पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पदचिह्नों पर जरूरत है और कार्यकर्ताओं को उनके बताये हुए मार्ग अपनाने की जरूरत है. मौके पर प्रमोद सिंह, बबलू गुप्ता, प्रयाग दास, ईश्वर पांडेय, जगदीश महतो, राजेंद्र सिंह, अजय सिंह, प्रदीप सिंह, रिंकी देवी, बैजनाथ पांडेय समेत कई उपस्थित थे.