13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं किसान

कई किसानों को पिछले वर्ष का नहीं मिला है पैसा 10 रुपये किलो धान खरीद रहे हैं बिचौलिया चतरा : किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं. धान क्रय केंद्र में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. जिले में […]

कई किसानों को पिछले वर्ष का नहीं मिला है पैसा
10 रुपये किलो धान खरीद रहे हैं बिचौलिया
चतरा : किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम में धान बेच रहे हैं. धान क्रय केंद्र में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर हो रहे हैं. जिले में 18 धान क्रय केंद्र बनाये गये है. बिचौलिया 10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बिचौलिया नकद भुगतान कर बड़े पैमाने पर धान की खरीदारी कर रहे हैं.
बिचौलिया किसानों को यह कह कर दिग्भ्रमित कर रहे हैं कि पैक्स में धान बेचने पर दो साल के बाद पैसा मिलेगा. इस वजह से किसान कम दाम में धान बेच रहे हैं. कई पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति का कोई दिशा निर्देश नहीं मिला है. इस बार जिले में धान का उत्पादन अधिक हुआ है. सदर प्रखंड के अलावा सिमरिया, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, इटखोरी, प्रतापपुर समेत कई प्रखंडों में बिचौलिया कम दाम में धान की खरीदारी कर रहे हैं. लाइन मुहल्ला निवासी व किसान लखन साहू ने बताया कि गत वर्ष 15 क्विंटल धान बेचा था. लेकिन आजतक पैसा नहीं मिला है.
कई बार पैक्स जाकर इसकी जानकारी ली. लेकिन वहां भी पैसा नहीं पहुंचने की बात बतायी गयी. जबकि खाता नंबर उपलब्ध करा दिया गया है. सिंदुआरी के गोपाल सिंह ने बताया कि 50 क्विंटल व रंगवारा के जितेंद्र कुमार सिंह का 30 क्विंटल धान का पैसा बकाया है. इस तरह सदर प्रखंड में पिछले वर्ष खरीदे गये धान का करीब 23 लाख रुपये किसानों का पैसा बकाया है. इसलिए इस बार किसान पैक्स में धान बेचने के बजाय बिचौलियों के हाथों बेचने को मजबूर हैं.
मालूम हो कि सरकार ने इस वर्ष धान खरीदारी करने का मूल्य 1600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. दूसरी ओर डीसीओ केडी दास ने कहा कि किसानों का बकाया राशि का भुगतान बहुत जल्द किया जायेगा. इस बार सरकार नहीं, बल्कि प्राइवेट कंपनी ने-कॉम द्वारा धान की खरीदारी की जायेगी. समय पर किसानों को धान की राशि का भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें