Advertisement
वन विभाग ने जब्त किया 12 ट्रैक्टर अवैध बोल्डर
कुंदा : प्रखंड में चल रहे अवैध पत्थरों का उत्खनन पत्थर माफिया पर उतरी वन क्षेत्र के पदाधिकारी रामजी सिंह ने प्रखंड के मदारपुर गांव से लगभग 12 ट्रैक्टर बोल्डर जब्त किया है. बरामद बोल्डर को जंगल से उठाकर वन कार्यालय कुंदा लाया गया. वन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गश्ती टीम के साथ […]
कुंदा : प्रखंड में चल रहे अवैध पत्थरों का उत्खनन पत्थर माफिया पर उतरी वन क्षेत्र के पदाधिकारी रामजी सिंह ने प्रखंड के मदारपुर गांव से लगभग 12 ट्रैक्टर बोल्डर जब्त किया है.
बरामद बोल्डर को जंगल से उठाकर वन कार्यालय कुंदा लाया गया. वन अधिकारी ने बताया कि सोमवार को गश्ती टीम के साथ जंगल में गश्ती चला रहे थे. जंगल में भारी मात्रा में बोल्डर किसी माफिया द्वारा इक्ट्ठा किया गया था, जिसे बरामद कर वन कार्यालय लाया गया. उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधीन में जंगल से अवैध तरीके से हो रही अफीम की खेती, पत्थर उत्खनन व पेड़ों की कटाई पर रोक लगायी जायेगी.
पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि इन दिनों कुंदा प्रखंड में पीएमजीएसवाइ से कई सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक क्रशरों की जगह स्थानीय लोगों से सस्ते दरों में बोल्डर खरीद कर सड़क में लगा रहे हैं, जिससे पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. धीरे-धीरे वन क्षेत्र उजड़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement