Advertisement
पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय, पोस्ते की खेती करनेवालों की उड़ी नींद
चतरा : पंचायत प्रतिनिधियों के सक्रिय होने से पोस्ता की खेती करने वालों की नींद उड़ गयी है. सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में अफीम की खेती करनेवालों को अफीम नष्ट करने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही चेतावनी दे रहे है कि पोस्ता नष्ट नहीं किया गया, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को […]
चतरा : पंचायत प्रतिनिधियों के सक्रिय होने से पोस्ता की खेती करने वालों की नींद उड़ गयी है. सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने पंचायत में अफीम की खेती करनेवालों को अफीम नष्ट करने का दबाव बना रहे हैं.
साथ ही चेतावनी दे रहे है कि पोस्ता नष्ट नहीं किया गया, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे. जिला व पुलिस प्रशासन ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पंचायतों में पोस्ता की खेती करनेवालों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, तब से पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय हो गये हैं. जिले के कुंदा, लावालौंग, प्रतापपुर, हंटरगंज, जोरी, कान्हाचट्टी, सदर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की जाती है.
पुलिस भी पोस्ता की खेती करनेवालों को चिह्नित करने में जुटी है. जिले में हर वर्ष करोड़ों रुपये के अफीम का कारोबार किया जाता है. इतना ही नहीं आनेवाले पीढ़ी भी इसका शिकार हो जाते हैं. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस बार अफीम के कारोबार से चतरा को पूरी तरह से मुक्त किया जायेगा. इसको लेकर अभियान चलाया जायेगा. फिलहाल पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि जो पंचायत प्रतिनिधि अपनी जिम्मेवारी नहीं निभायेंगे, उनके खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement