28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब और आदिवासियों का हक छीन रही सरकार

बंद कराने उतरे 100 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, शाम को किया गया रिहा चतरा : सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर झारखंड बंद को सफल बनाया. केसरी चौक पर जाम करते लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. सड़क जाम कर रहे जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस […]

बंद कराने उतरे 100 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, शाम को किया गया रिहा
चतरा : सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर झारखंड बंद को सफल बनाया. केसरी चौक पर जाम करते लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
सड़क जाम कर रहे जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस व राजद के कार्यकर्ताओं ने उक्त बिल में किये गये संशोधन के विरोध में व सरकार के खिलाफ नारे लगाये. बंद शांतिपूर्ण कराने को लेकर पुलिस सुबह से ही सतर्क थी. जगह-जगह पर सुरक्षा बल के जवान गश्त लगाते नजर आये. बंद करने सड़क पर उतरे राजद के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि रघुवर सरकार गरीब विरोधी है. सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशोधन कर गरीब व आदिवासियों का हक छीन रही है. रघुवर दास बिना चर्चा करायें महज तीन मिनट में बिल पास करा दिया.
जेएमएम के जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति ने कहा कि जब तक सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, आंदोलन जारी रहेगा. झामुमो गरीबों का हक को छीनने नहीं देगी. जब से रघुवर सरकार आयी है, जनता को कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चतरा के लोगों ने अपनी-अपनी दुकान बंद कर पूरा समर्थन दिया. जेवीएम के जिलाध्यक्ष तिलेश्वर पासवान, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बद्री राम ने भी सरकार पर गरीबों को अधिकार छीनने की बात कही.
मौके पर राजद के चंद्रदेव गोप, धनेश्वर यादव, सलीम गोल्डेन, जेवीएम के चंद्रपाल पाठक, रूपेश गुप्ता, झामुमो के शैलेश सिंह, एमएल श्रीवास्तव, राजकिशोर कमल, मनोरमा देवी, शाहिना प्रवीण, संगीता पाठक, राहुल यादव, पंकज मिश्रा, राजेंद्र कसेरा, अर्जुन भगत, डबलू कुमार, राजमुनी देवी, कांग्रेस के साबीर हुसैन, धर्मेंद्र साहू, जावेद पप्पू रजा ने बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. सड़क जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. एसडीओ नंदकिशोर लाल, एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थाना में कार्यकर्ताओं ने धरना पर बैठ गये. बाद में सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें