21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनायें : उपायुक्त

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड के एक-एक पंचायत को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) किया जायेगा. शौचालय का प्रयोग कर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनायें. खुले में शौच से कई तरह की बीमारी फैलती है. श्री सिंह गुरुवार को विकास भवन सभा हॉल में आयोजित मुखिया व […]

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि सभी प्रखंड के एक-एक पंचायत को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) किया जायेगा. शौचालय का प्रयोग कर स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को सफल बनायें.
खुले में शौच से कई तरह की बीमारी फैलती है. श्री सिंह गुरुवार को विकास भवन सभा हॉल में आयोजित मुखिया व जल सहिया की कार्यशाला में उक्त बातें कही. यह कार्यक्रम जिला एवं स्वच्छता मिशन प्रकल्प द्वारा आयोजित किया गया है. डीसी ने कहा कि बने शौचालय का उपयोग कर लोग कई तरह के संक्रमण से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले के दो प्रखंड पत्थलगड्डा व गिद्धौर को ओडीएफ किया गया है. दो अन्य प्रखंड चतरा व सिमरिया को भी बहुत जल्द खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा. दिसंबर माह तक हर प्रखंड के एक-एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. शौचालय का प्रयोग से गंदगी ही दूर नहीं, बल्कि घर का मान सम्मान भी बढ़ता है.
डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में जल सहिया का अहम भूमिका है. सभी जनप्रतिनिधि मिल कर सरकार के इस सपना को साकार करें. यूनिसेफ के प्रतिनिधि मिथलेश कुमार व जितेंद्र अग्रवाल ने उपस्थित मुखिया व जलसहिया को शौचालय निर्माण से लेकर उपयोग में सहयोग करने की बात कही. सरकार आम लोगों की जरूरत को समझते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम तभी सफल होगा, जब पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करेंगे. कार्यक्रम को डीआरडीए डायरेक्टर, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश सिंह, एसडीओ समेत कई लोग उपस्थित थे.
नुक्कड़ नाटक कर किया गया जागरूक: ब्रह्मणा पंचायत के साप्ताहिक हाट में नाट्य कला मंच डहूरी के कलाकारों ने स्वच्छ भारत मिशन पर नुक्कड़ नाटक व गीत प्रस्तुत कर जागरूक किया.
बीडीओ के निर्देश पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पॉलिथीन के प्रयोग से स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों प्रभावित होते है. जिसका प्रयोग नहीं करने की अपील की गयी. घर के आसपास गंदा पानी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है. इससे मलेरिया होती है.
खुले में शौच से डायरिया, हैजा होने की जानकारी दी गयी. शौचालय निर्माण में 12 हजार आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. कार्यक्रम में दल नायक वीरेंद्र कुमार रॉय, सुभाष सागर, रतन सिंह, पवन कुमार, देव नंदन मिस्त्री, प्रमोद पांडेय आदि कलाकारों ने कला का प्रदर्शन किया. मौके पर चतरा प्रमुख ललिता देवी, गोढाई के पंसस, पंचायत सेवक समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें