Advertisement
लूटपाट व गोलीकांड की घटना में एक गिरफ्तार
टंडवा : थाना क्षेत्र के बरकुटे गांव में हुई लूटपाट व गोलीकांड की घटना में टंडवा पुलिस ने पहली सफलता हासिल की है. घटना में लाइजनर की भूमिका निभाने वाले होन्हे गांव निवासी लाल किशुन यादव को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा […]
टंडवा : थाना क्षेत्र के बरकुटे गांव में हुई लूटपाट व गोलीकांड की घटना में टंडवा पुलिस ने पहली सफलता हासिल की है. घटना में लाइजनर की भूमिका निभाने वाले होन्हे गांव निवासी लाल किशुन यादव को टंडवा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस घटना में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा. 10 दिन पूर्व बरकुटे गांव में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान गृह स्वामी आदित्य साव को अपराधियों ने गोली भी मारी थी. इसको लेकर टंडवा थाना में 113/16 के तहत मामला दर्ज था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement