28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार-प्रसार में जुटे उम्मीदवार

चतरा : विनोवा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में नामांकन व स्क्रूटनी के बाद विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया है. अभाविप, जेवीसीएम, जेसीएम व आजसू छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव अभियान चला रहे हैं. प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील […]

चतरा : विनोवा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छात्र संघ चुनाव में नामांकन व स्क्रूटनी के बाद विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया है. अभाविप, जेवीसीएम, जेसीएम व आजसू छात्र संगठन के कार्यकर्ता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव अभियान चला रहे हैं.
प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. छात्र संघ के चुनाव को लेकर मंगलवार को चतरा कॉलेज परिसर में गहमा-गहमी रही. सभी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मोटिवेट करते दिख रहे हैं. छात्र संघ का चुनाव 27 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को नाम वापसी का समय निर्धारित है. चतरा कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए पांच, उपाध्यक्ष के लिए चार, सचिव के लिए छह व संयुक्त सचिव के लिए पांच कार्यकर्ताओं ने नामांकन परचा दाखिल किया था. सोमवार को विभिन्न पदों के लिए 20 लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिले के चार डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ का चुनाव होना है.
चतरा कॉलेज के अलावा भद्रकाली कॉलेज इटखोरी, वनांचन कॉलेज टंडवा, आरएनएम कॉलेज हंटरगंज में चुनाव होना है. उक्त कॉलेजों में चुनाव को लेकर सरगरमी तेज है. प्राचार्य डॉ टीएन सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये जायेंगे, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें