28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के अभाव में पहले बंद हो जा रहे हैं बैंक

चतरा : नोटबंदी के नौवें दिन गुरूवार को भी बैंक व एटीएम में पैसे जमा, निकासी व एक्सचेंज करने वालों की भीड़ लगी रही. एटीएम व बैंक खुलने के पूर्व से लोग कतारबद्ध होने लगते है. एसबीआइ मुख्य ब्रांच, बाजार शाखा एसबीआइ, बीओआइ, एचडीएफसी, यूनियन बैंक, यूनाटेड बैंक, ओबीसी, इलाहाबाद, आइसीआइसीआइसी, कैनरा, पीएनबी समेत कई […]

चतरा : नोटबंदी के नौवें दिन गुरूवार को भी बैंक व एटीएम में पैसे जमा, निकासी व एक्सचेंज करने वालों की भीड़ लगी रही. एटीएम व बैंक खुलने के पूर्व से लोग कतारबद्ध होने लगते है.
एसबीआइ मुख्य ब्रांच, बाजार शाखा एसबीआइ, बीओआइ, एचडीएफसी, यूनियन बैंक, यूनाटेड बैंक, ओबीसी, इलाहाबाद, आइसीआइसीआइसी, कैनरा, पीएनबी समेत कई बैंकों में काफी भीड़ देखी गयी. लोगों को बड़े नोट उपलब्ध कराये जा रहे है. कई बैंक के एटीएम पैसे के अभाव में बंद रह रहे है. समय से पूर्व बैंक में पैसे समाप्त हो जाने से ग्राहक मायूस होकर घर वापस लौट गये. एक ओर जहां आरबीआइ बैंक में पर्याप्त मात्रा में पैसे होने की बात कह रही है, वहीं दूसरी ओर एसबीआइ के अलावा दूसरे बैंकों में पैसे उपलब्ध नहीं है. सिमरिया बीओआइ शाखा में अन्य दिनों की अपेक्षा गुरुवार को काफी भीड़ देखी गयी.
महिला व पुरुषों का अलग-अलग लंबी कतार दिनभर लगी रही. इसमें अधिकांश लोग नोट एक्सचेंज करने पहुंचे थे. साप्ताहिक हाट होने के कारण बैंक में काफी भीड़ लगी थी. बाजार में पर्याप्त मात्रा में छोटे नोट उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने में परेशानी हो रही है. बैंकों द्वारा 2000 का नोट ग्राहकों को दिया जा रहा है, जिसका छुट्टा बाजार में नहीं मिल रहा है. पैसे रहते हुए भी लोग असहाय महसूस कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें