21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित पदाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिला समन्वय समिति की बैठक, पदाधिकारियों को मिले टास्क प्रतापपुर सीडीपीओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित चतरा. विकास भवन सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त ने मौजूद पदाधिकारियों को टास्क दिये व अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी व […]

जिला समन्वय समिति की बैठक, पदाधिकारियों को मिले टास्क
प्रतापपुर सीडीपीओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित
चतरा. विकास भवन सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.बैठक में उपायुक्त ने मौजूद पदाधिकारियों को टास्क दिये व अनुपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी व जिला मत्स्य पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. श्री सिंह ने जिले के सभी सीओ को सरकारी कार्यालय, आवासीय भवन व संसथानों के हस्तांरण संबंधित प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के लिए लाभुकों की सूची 19 नवंबर तक भेजने की बात कही. उपायुक्त ने आरइओ द्वारा बनाये जा रहे सभी सड़कों के साथ अन्य मदों से बनाये जा रही सड़कों की सूची बीडीओ को जिला में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि जन उपयोगी योजनाओं की स्वीकृति से पूर्व बीडीओ की अनुशंसा आवश्यक है, इसे अमल में लाया जाये. उन्होंने कृषि विभाग द्वारा फसल कटनी की समीक्षा करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. मनरेगा के तहत बनाये गये डोभा जो पूरे हो चुके है, उन्हें ऑनलाइन पूरा करने की बात कही है.
कई योजनाओं के अबतक धीमी गति से हो रहे क्रियान्वयन पर चिंता जताते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. प्रतापपुर सीडीपीओ को मुख्यालय में नहीं रहने की शिकायत मिलने पर अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने की बात कही है. मौके पर डीडीसी बिरसाय उरांव, एसी बिरेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता, एपीओ समेत जिले के सभी बीडीओ, सीओ, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीएओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें