नोटबंदी. आठवें दिन भी लोगों को नहीं मिली राहत, दिखे परेशान
चतरा : नोटबंदी के आठवें दिन भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. बुधवार को भी बैंकों में पैसा जमा व निकासी करने वालों की भीड़ लगी रही. इधर, एटीएम में लंबी कतारें देखी गयी. पैसा निकासी व जमा करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अबतक बैंकों में करीब 100 करोड़ रुपये जमा हो चुके है. एलडीएम एमके दास के मुताबिक हर रोज 10 करोड़ से अधिक बैंकों में पैसा जमा हो रहा है. कई बैंकों में एक ही काउंटर पर पैसा जमा, निकासी व एक्सचेंज किया जा रहा है. पैसे के अभाव में कई एटीएम समय से पूर्व ही बंद हो जा रहे हैं.
प्रखंडों के एटीएम में पैसे नहीं है. इससे प्रखंडवासी जिला मुख्यालय में स्थित एटीएम से पैसा निकालने पहुंच रहे हैं. कई बैंकों में निर्धारित राशि भी नहीं दी जा रही है. बड़े नोट मिलने से लोग काफी परेशान हैं. बैंककर्मियों की मनमानी से ग्राहक काफी परेशान हैं. बैंक कर्मी तरह-तरह के नियम कानून बताकर ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं. हर रोज लाइन लगने वालों के बीच मारपीट, तू-तू मैं-मैं हो रही है. बैंक ऑफ इंडिया बगरा शाखा परिसर में लाइन में लगने को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गयी. मौके पर उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. इस तरह कई जगहों मारपीट की घटना की सूचना है. पैसे की निकासी के दौरान लोगों के अंगुली निशान लगाना शुरू किया गया है.
आरबीआइ के निर्देशों का हो रहा है उल्लंघन: कई बैंक प्रबंधक आरबीआइ के निर्देशों को उल्लंघन कर रहे हैं. बैंकों में पैसा जमा करने पहुंच रहे ग्राहकों को आइडी प्रूफ की फोटो काफी मांगी जा रही है.
साथ ही नोट एक्सचेंज करने का फार्म ग्राहक बाहर से खरीदते हैं. इसमें ग्राहकों को पांच रुपये अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है. सरकार व आरबीआइ ने बैंकों से पैसा निकासी के लिए 4500 निर्धारित की है. इसके बावजूद ग्राहकों को 2000 रुपये मिल रहा है. प्रबंधक बैंक में पैसा नहीं होने की बात कह कर ग्राहकों को लौटा रहे हैं. आमना खातून ने बैंक से 4000 रुपये पैसे की निकासी करने पहुंची, तो प्रबंधक ने 2000 रुपये दिये.
रजिया खातून ने बताया कि 10 हजार रुपये की जरूरत थी, बैंक में 10000 रुपये निकासी का फार्म भर कर दिया. मैनेजर ने 2000 रुपये लेने की बात कही. पैसे के अभाव में आवश्यक कार्य नहीं हुआ. इस तरह आरबीआइ के निर्देशों का उल्लंघन करते देखा जा रहा है. एलडीएम एमके दास ने कहा कि फार्म बैंक में ही उपलब्ध है. आरबीआइ ने एसबीआइ को नोट उपलब्ध कराया है. जैसे-जैसे एसबीआइ पैसा उपलब्ध करा रही है , बैंकों में भेजा जा रहा है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है.