19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ा नोट नहीं चलने से दिनभर रहा अफरा-तफरी का माहौल

चतरा : 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से जिले में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों को बाजार में खरीद-बिक्री करने में काफी परेशानी हुई. पेट्रोल पंप, सब्जी मार्केट व आवश्यक वस्तुओं की खरीद-बिक्री करने में लोगों को परेशानी हुई. कई जगहों पर 500 व 1000 रुपये का नोट नहीं लिये गये. […]

चतरा : 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने से जिले में दिनभर अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोगों को बाजार में खरीद-बिक्री करने में काफी परेशानी हुई. पेट्रोल पंप, सब्जी मार्केट व आवश्यक वस्तुओं की खरीद-बिक्री करने में लोगों को परेशानी हुई. कई जगहों पर 500 व 1000 रुपये का नोट नहीं लिये गये.
इससे लोग परेशान रहे. सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे लोग 500 व 1000 नोट नहीं चलने से बिना सब्जी लिए ही घर वापस लौट गये. कुछ लोग उधार सब्जी लेकर अपने-अपने घर गये. बाजार पर भी इसका व्यापक असर देखा गया. ग्राहक व विक्रेताओं के बीच कई जगहों पर नोंक-झोंक भी हुई. सभी लोगों को नोट बंद किये जाने पर चर्चा करते देखा गया. इसका असर कारोबार पर भी देखा गया. कुछ लोगों ने सरकार के इस निर्णय को सराहा, तो कुछ लोगों ने जल्दीबाजी में उठाया गया कदम बताया.
लोगों ने कहा कि सरकार को पहले ही इसकी सूचना देनी चाहिए. बस यात्रियों, मरीजों व मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी हुई. बाहर आये लोगों से होटल व दुकानदारों ने 500 व 1000 रुपये का नोट नहीं लेने से इनकार करने से काफी परेशानी हुई. दिनभर लोग भूखे-प्यासे भटकते दिखे. कई व्यवसायियों को बैंक व एटीएम बंद होने से कारोबार प्रभावित हुआ. कपड़ा, बरतन, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सन्नाटा पसरा रहा. जिले के सिमरिया, टंडवा, इटखोरी, लावालौंग, मयूरहंड, कुंदा, प्रतापपुर, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, हंटरगंज, चतरा, कान्हाचट्टी आदि प्रखंड में भी दिनभर 500 व 1000 का नोट बंद होने से अफरा-तफरी मची रही.
बाइक चालकों को पेट्रोल लेने में हुई परेशानी: शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बुधवार को पेट्रोल लेने के लिए काफी भीड़ लगी रही. गोपी चंद हीरा लाल पेट्रोल पंप पर संचालकों ने बाइक चालकों से आइडी कार्ड का फोटो काॅपी, नोट नंबर व हस्ताक्षर के बाद पेट्रोल दिया. बंटी कुमार ने बताया कि पेट्रोल लेने में काफी परेशानी हुई. पेट्रोल पंप के संचालकों ने पीएम मोदी के निर्देशों को उल्लंघन किया है. पीएम ने 72 घंटे तक पेट्रोल पंप में 500 का नोट लेने की बात कही है. शशि भूषण कुमार सिंह ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालकों ने 1000 का नोट नहीं लिया. इससे बिना पेट्रोल लिए वापस होना पड़ा. घर आकर 100 रुपये की व्यवस्था कर पुन: पेट्रोल पंप जाकर तेल लिया.
मजदूरों ने कहा, सामान नहीं मिलने से घर में चूल्हा नहीं जला
भुइयांडीह से काम की तलाश में चतरा आये मजदूर बिरसा भुइयां ने बताया कि आज मजदूरी के रूप में दो 500 रुपये के नोट मिले. इसे लेकर बाजार में चावल, दाल खरीदने गया.
लेकिन दुकानदार पैसा लेने से इनकार कर दिया. सामान नहीं मिलने के कारण घर में चूल्हा नहीं जला. डाढ़ा के मोहन भुइयां ने बताया कि काम करने के बाद हर जगह 500 या 1000 का नोट मिलता है. 500 का नोट लेकर होटल में खाने गया, तो होटल मालिक ने बाहर निकाल दिया. दिनभर भूखे रह कर काम करने के बाद घर वापस लौट गया.
कर्ज लेकर गाड़ी में तेल डाल किसी तरह घर पहुंचा: गिद्धौर के सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को अपना दैनिक काम से चतरा आया था. बाइक में पेट्रोल समाप्त होने के कारण पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गया. जेब में 500 का एक ही नोट था. 100 रुपये का तेल बार-बार डालने का आग्रह करता रहा, लेकिन पेट्रोल पंप के संचालक ने पेट्रोल नहीं दिया.
अंतत दूसरे से कर्ज लेकर गाड़ी में तेल डलवा कर किसी तरह घर पहुंचा. इस प्रक्रिया में लगभग चार घंटा समय बरबाद हुआ. भूख भी लगी थी, लेकिन पैसा रहते हुए भी मन मसोस कर दिनभर भूखे रहना पड़ा. बारिसाखी के अशोक यादव ने बताया कि कपड़ा लेने के लिए चतरा आया था. 350 रुपये में बच्चे का फ्रॉक खरीदा. दुकानदार को 1000 रुपये का नोट देने लगा. दुकानदार ने पैसा लेने से मना कर दिया. अंतत हमें बिना कपड़ा खरीदे ही लौटना पड़ा.
सरकार का यह कदम हमारे हित में नहीं
केसरी चौक निवासी गृहिणी महिला रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार का यह कदम देश हित में ठीक है, लेकिन महिलाओं के लिए अच्छा नहीं है. महिलाएं पति से एक-एक पैसा लेकर अपने पास जमा करती है. जरूरत पड़ने पर जरूरी काम करती है. लेकिन सरकार ने पूर्व में बिना सूचना दिये उक्त नोट को बंद कर दिया. इससे महिलाओं को परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि अपने पास 15 से 20 हजार रुपये छुपा कर रखी थी, जो अब सार्वजनिक करना पड़ेगा. किशुनपुर के ललिता देवी ने कहा कि छुपा कर रखे गये पैसे परिवार के सामने लाना होगा. यह निर्णय हमलोगों के लिए अच्छा नहीं है.
बस यात्रियों को हुई काफी परेशानी
500 व 1000 का नोट अचानक बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बस एजेंट उक्त नोटों को लेने से साफ इनकार कर रहे हैं. दूर-दराज से सफर करते आ रहे लोगों को सबसे अधिक परेशानी हुई. हंटरगंज के नारायण राम ने बताया कि सुबह रांची से चले हैं. टिकट के लिए खुदरा पैसा भाड़ा में दिया.
500 का नोट नहीं चलने से दिनभर लोग भूखे प्यासे किसी तरह चतरा पहुंचे. यहां पर दोस्तों से पैसा लेकर कुछ खाया पिया. घर पहुंचने की चिंता सता रही है. कान्हाचट्टी के मो सागीर ने बताया कि दो दिन पूर्व घर से निकले. पैकेट में 500 व 1000 का नोट है. अचानक उक्त नोट के बंद होने से काफी परेशानी हुई. बच्चों के लिए कुछ मिठाई ले जाना चाह रहे थे, लेकिन दुकानदार ने 500 का नोट लेने से इनकार कर दिया. खाली हाथ घर जा रहे हैं. सरकार को इसकी सूचना पूर्व में देनी चाहिए, ताकि जब भी लोग घर से निकलते अपनी व्यवस्था के साथ जाते.
मरीजों पर नहीं पड़ा इसका असर
इलाज कराने पहुंचे मरीजों को कोई परेशानी नहीं हुई. मरीजों से चिकित्सक व दवा दुकानदारों ने 500 व 1000 रुपये का नोट लेकर इलाज व दवा उपलब्ध कराया. नोट बंद होने का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर नहीं दिखा. दवा दुकानदार पीएम के आदेश का अनुपालन करते दिखे. बरैनी के पिंटू कुमार ने बताया कि मैं अपना इलाज कराने के लिए डॉ सीएम प्रसाद के पास आया. उक्त नोट बंद होने से सशंकित थे, लेकिन डॉक्टर ने बेहिचक 500 का नोट लेकर इलाज किया. साथ ही दवा दुकानदार ने भी नोट लेकर दवा उपलब्ध करायी.
पोटम के रनू गंझू ने कहा कि पत्नी का इलाज कराने आया था. चिकित्सक व मेडिकल दुकानदार उक्त नोट लेकर हमलोगों की चिंता दूर कर दी. पीएम ने मेडिकल में छूट देकर अच्छा कदम उठाया है. इससे मरीजों को इलाज कराने में परेशानी नहीं हो रही है. सुपर मेडिकल के दुकानदार रिजवान अहमद ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश पर अभी उक्त नोट ले रहे है. बैंक में पैसा जमा करने में किसी तरह की परेशानी होगी, तो हमलोग भी नोट नहीं लेंगे
सब्जी दुकानदारों ने कहा, खुदरा पैसा लाओ व सब्जी ले कर जाओ
सब्जी विक्रेताओं ने 500 व 1000 का नोट लेने से साफ इनकार कर दिये. इससे सब्जी क्रेताओं को काफी परेशानी हुई. सब्जी खरीदारी करने पहुंचा मेन रोड निवासी मंदीप सोनी ने बताया कि 500 नोट लेकर सब्जी खरीदने पहुंचा. सब्जी विक्रेता ने नोट लेने से इनकार कर दिया. बिना सब्जी लिए घर लौटना पड़ा. पनसलवा निवासी विनोद उरांव ने बताया कि घर से सब्जी खरीदने निकला, लेकिन सब्जी लेने के बाद जब 500 का नोट दिया, तो सब्जी विक्रेता ने हाथ से सब्जी छीन लिया और बोला खुदरा पैसा लाओ, सब्जी ले जाओ.
डाक घर में पसरा रहा सन्नाटा
मुख्य डाकघर में बुधवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. लेन-देन का काम नहीं हुआ, सिर्फ पोस्टल का काम हुआ. पोस्टमास्टर लाल मोहर सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर डाक घर में कारोबार बंद रहा. पोस्टऑफिस में विभागिय कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि कई लोग पैसा जमा व निकासी करने आये, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. गुरुवार से लेन-देन का काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें