13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगमगाया शहर, गांव व कसबा

जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली चतरा : दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते शहर, कसबा व गांव दीपों से जगमगा उठा. आतिशबाजी से क्षेत्र गूंजता रहा. एक से बढ़ कर एक पटाखे, बम, फुलझड़ी से पूरा आसमान जगमगाता रहा. मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में […]

जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली
चतरा : दीपों का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते शहर, कसबा व गांव दीपों से जगमगा उठा. आतिशबाजी से क्षेत्र गूंजता रहा. एक से बढ़ कर एक पटाखे, बम, फुलझड़ी से पूरा आसमान जगमगाता रहा. मौके पर लोगों ने अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों में धन की देवी मां लक्ष्मी व बुद्धि के देवता भगवान गणेश की पूजा अर्चना की. कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. बच्चों ने बम, पटाखा छोड़े. पूजा के बाद लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई खिलायें.
इस बार की दीपावली में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग किया गया. लोग देश में बने वस्तुओं का प्रयोग किया. साथ ही अपने-अपने घरों को मिट्टी के बने दीया व मोमबत्ती से रौशनमय किया. इस बार विदेशी वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया गया. युवतियों ने अपने-अपने घर के बाहर रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का आह्वान किया. इसके अलावा कई जगहों पर जुआ भी खेला गया. दीपावली के दूसरे दिन भी जुआ का दौर चलता रहा. कई जगहों पर पुलिस जुआरियों को खदेड़ती नजर आयी. शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दीपावली धूमधाम से मनायी गयी.
छठ की तैयारी में जुटे लोग: दीपावली संपन्न होते ही लोग छठ की तैयारी में जुट गये हैं. छठ गीत घरों में गूंजने लगे है. लोग पूजा के सामान जुगाड़ करने लगे हैं. सूप, घी, गेंहू, गुड़, फल, दूध का बुकिंग करा रहे हैं. पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. छठ के लिए दूर-दूर से लोग अपने-अपने घर पहुंचने लगे हैं. लोग छठ घाटों की साफ-सफाई करने में जुट गये हैं.
गिद्धौर. प्रखंड में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. घरों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी की आराधना की गयी. कुछ जगहों पर मूर्ति स्थापित कर व पंडाल बनाकर मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. दीपावली पर चाइनीज सामानों के बहिष्कार का असर भी दिखा, तो अधिकांश जगहों पर लोगों ने शहीदों की याद में दीपक भी जलाये. प्रखंड मुख्यालय में बीएन क्लब के युवाओं ने पंडाल सजाकर धूमधाम से लक्ष्मी पूजा की गयी. सोमवार की रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. आर्केस्ट्रा में गिद्धौर के अलावा आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
इटखोरी. प्रखंड में लक्ष्मी पूजा व दीपावली मनायी गयी. हर व्यक्ति ने एक दीया शहीदों के नाम जलाया. उसके बाद अपने-अपने घरों को रोशन किया. लोगों ने अपने घरों को आकर्षक ढंग से सजाये थे.
इटखोरी चौक पर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. देर रात तक पटाखों की आवाज गूंजती रही.
नहीं दिखा विदेशी दिया: दीपावली पर इस बार विदेशी दीयों का लोगों ने इस्तेमाल नहीं किया. अधिकांश घरों में मिट्टी के दीये व देशी मोमबती का इस्तेमाल किया गया.
गोवर्धन पूजा: प्रखंड में सोमवार को गोवर्धन पूजा मनायी गयी. मौके पर गो माता की पूजा की गयी.टंडवा. दीपों का पर्व दीपावली टंडवा प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने के बाद जम कर आतिशबाजी की. दीये के रोशनी से लोगों ने अपने-अपने घरों को सजाया. इस बार चाइनीज लाइटों की सजावाट कम देखी गयी. प्रखंड के उबकापानी, कुमडांग समेत कई जगहों पर पूजा-अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें