इटखोरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को अभी कई साल तक भवन संकट का सामना करना पड़ेगा़ विद्यालय भवन का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है़ पिछले तीन माह से निर्माण कार्य बंद है़ इस मामले में विभागीय अधिकारी भी बेफिक्र हैं.
विद्यालय भवन का निर्माण कार्य डेढ़ साल पहले प्रारंभ हुआ था़ 18 माह में पूर्ण करना था, लेकिन अब तक एक हिस्सा ही काम हो सका़ इसकी प्राक्कलित राशि 2.75 करोड़ रुपये है़ संवेदक मनीषा कंस्ट्रक्शन कंपनी है़ ज्ञात हो कि भवन के अभाव में छात्राओं को छोटे से भवन में पढ़ाई करनी पड़ रही है़ जिस कमरे में सोती है, उसी में पढ़ती है़ छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. वर्ष 2006 से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दूसरे भवन में संचालित है़.