चतरा : झारखंड के चतरा जिले में जेपीसी नक्सली संगठन का सेकेंड सुप्रीमो विवेक मारा गया. उसकी हत्या सिमरिया थाना क्षेत्र के बिरहु इलाके में गोली मार कर कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आपसी प्रतिद्वंद्विता में उसकी हत्या हुई.
चतरा के एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि लाश मिली है, पर यह किसकी है यह साफ नहीं है. पर, लोग उसकी पहचान विवेक के रूप में बता रहे हैं.