27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता संगठन की रीढ़

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का रखा जायेगा ख्याल : ब्रजमोहन टंडवा : स्थानीय नगर भवन में रविवार को चतरा जिला भाजपा कार्य समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के पूर्व सांसद सह प्रदेश प्रभारी ब्रज मोहन राम व चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत श्याम प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल […]

कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का रखा जायेगा ख्याल : ब्रजमोहन
टंडवा : स्थानीय नगर भवन में रविवार को चतरा जिला भाजपा कार्य समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू के पूर्व सांसद सह प्रदेश प्रभारी ब्रज मोहन राम व चतरा विधायक जयप्रकाश भोक्ता उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत श्याम प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा व संचालन मनोज सिंह ने किया. कार्यसमिति की बैठक में पूरे जिले से विभिन्न मंडल से चयनित पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ संगठन को सांगठनिक मजबूती देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित लोगों ने सरकार के उपलब्धियों की प्रशंसा की. इटखोरी के पूर्व प्रमुख ऋषिबाला ने प्रतिनिधि चयन के मामले में 33 फीसदी महिलाओं को सांसद व विधायक प्रतिनिधि समेत जिला व मंडल स्तर पर प्रतिनिधित्व देने की मांग की. विधायक जयप्रकाश भोक्ता ने कहा कि भाजपा शासित सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते है. कार्यकर्ता के बलबूते ही जनप्रतिनिधि चुनाव में सफलता हासिल करते है.
महिला मोरचा के अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी कम होने पर चिंता जतायी. कहा कि सांसद व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह के समारोह में उन्हें भी समय निकाल कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहिए. ब्रज मोहन राम ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनके मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जायेगा. कार्य समिति की बैठक को योगेंद्र नाथ बैठा, उज्जवल दास, सुजीत भारती, नरेश सिंह, कालीचरण सिंह, रजनीकांत सिन्हा, अनामिका देवी, अक्षयवट पांडेय, मिथलेश गुप्ता ने भी संबोधित किया. मौके पर कामेश्वर पांडेय, प्रमोद सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय, उपेंद्र सिंह, अनिल सिंह, मनमीत सिन्हा, लीलाधर महतो, विकास समेत कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें