Advertisement
विदेशी वस्तुओं का होगा बहिष्कार
चतरा : चतरा के लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. घरों की साफ-सफाई, रंग- रोगन शुरू कर दिया गया है. दुकानदार अपनी दुकानों की सफाई करने में लगे हैं. लोग तरह-तरह के रंगों से अपने घरों को सजा रहे हैं. कुम्हार दीया बनाने में लगे हैं. बिंड मुहल्ला निवासी रमेश प्रजापति ने बताया […]
चतरा : चतरा के लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. घरों की साफ-सफाई, रंग- रोगन शुरू कर दिया गया है. दुकानदार अपनी दुकानों की सफाई करने में लगे हैं. लोग तरह-तरह के रंगों से अपने घरों को सजा रहे हैं. कुम्हार दीया बनाने में लगे हैं. बिंड मुहल्ला निवासी रमेश प्रजापति ने बताया कि जब से चाइनीज सामान बाजार में आया है, हमारे धंधे पर काफी असर पड़ा है.
इसके बावजूद लोग अपने-अपने घरों में मिट्टी की दीया जलाते हैं. वहीं, दूसरी अोर लोगों का कहना है कि इस बार दीपावली में देशी सामान का प्रयोग करेंगे आैर विदेशी वस्तुअों का बहिष्कार करेंगे. आंचल खत्री ने कहा कि भारत में रहनेवाले सभी व्यक्तियों को देशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए. विदेशी कंपनी का सामान मजबूत नहीं होता है.
बंटी कुमार ने कहा कि विदेश के बने सामान बेहद निम्न स्तर के होते हैं. देशी वस्तुओं की खरीदारी से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. बंटी ने लोगों से देशी वस्तुओं का प्रयोग करने की अपील की है. नरेश प्रसाद ने कहा कि दीपावली में विदेशी सामान की खरीदारी नहीं करेंगे. तारकेश्वर राणा ने कहा कि विदेशी सामान का बहिष्कार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement