Advertisement
हंटरगंज में शांतिपूर्ण माहौल में निकली ताजिया
हंटरगंज : प्रखंड में मातमी का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया. मौके पर अखाड़ा व ताजिया मातमी माहौल में निकाला गया. जुलूस की शुरुआत बोखना गांव स्थित चौक पर प्रखंड के सभी ताजिया निर्माण कमेटी द्वारा निर्मित आकर्षित ताजिया का मिलान कराया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र या अली, या हुसैन […]
हंटरगंज : प्रखंड में मातमी का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्द्र के साथ मनाया गया. मौके पर अखाड़ा व ताजिया मातमी माहौल में निकाला गया. जुलूस की शुरुआत बोखना गांव स्थित चौक पर प्रखंड के सभी ताजिया निर्माण कमेटी द्वारा निर्मित आकर्षित ताजिया का मिलान कराया गया. इस दौरान पूरा क्षेत्र या अली, या हुसैन के नारों से गूंजता रहा. मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर लाठी भांजी.
युवकों द्वारा तलवार, गड़ासा व डंडों से एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये इसके बाद सभी ताजिया हंटरगंज मुख्य मार्ग स्थित डाकबंगला के पास एक साथ हुआ और मातम के साथ करबला पहुंचा. नावाडीह, केदली, पांडेयपुरा, किशनपुर, मीरपुर, मायापुर, भागेबार, डाहा, आमीन, डाटम, डटमी के अलावा दर्जनों जगह से अखाड़ा व ताजिया निकाली गयी. इसके पूर्व समाजसेवी कौशलेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक रवींद्र कुमार रवि, भोला यादव, कारू यादव और मुखिया बसंती पन्ना द्वारा करबला की साफ-सफाई की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement