Advertisement
35 वर्ष से मुहर्रम मना रहा है हिंदू परिवार
लावालौंग : प्रखंड के हेडुम गांव में एक हिंदू परिवार पिछले 35 वर्षों से मुहर्रम मनाते आ रहा है. यह परिवार पूरे जिले के लिए हिंदू-मुसलिम एकता की अनूठी मिसाल है. ताजिया के जुलूस के साथ-साथ रमजान भी मनाता है. एक ही आंगन में मंदिर व मसजिद है. घर के सारे परिवार मंदिर व मसजिद […]
लावालौंग : प्रखंड के हेडुम गांव में एक हिंदू परिवार पिछले 35 वर्षों से मुहर्रम मनाते आ रहा है. यह परिवार पूरे जिले के लिए हिंदू-मुसलिम एकता की अनूठी मिसाल है. ताजिया के जुलूस के साथ-साथ रमजान भी मनाता है. एक ही आंगन में मंदिर व मसजिद है. घर के सारे परिवार मंदिर व मसजिद में पूजा व नमाज अदा करते हैं. इस गांव में एक भी मुसलमान परिवार नहीं है. फिर भी पूरे पाकिजगी के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला जाता है.
जुलूस में पूरे गांव के लोग शामिल होते हैं. गांव के जुगती गंझू ने इसकी शुरुआत की थी. श्री गंझू के पुत्र कामख्या सिंह भोक्ता ने बताया कि एक फकीर के कहने पर मेरे पिता ने इस परंपरा की शुरुआत की थी, तब से पूरा परिवार सुखी संपन्न है. उन्होंने बताया कि पूरे लगन व आस्था के साथ हिंदू व मुसलिम धर्म का पर्व व त्योहार मनाते आ रहे हैं. बच्चे पैकाह बन कर गांव में भ्रमण करते हैं. चार-पांच दिन तक गांव में मुहर्रम पर्व का वातावरण बना रहता है. इसमें पूरे गांव के लोग भी सहयोग करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement