28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

या अली, या हुसैन से गूंजा क्षेत्र

युवकों ने लाठी-डंडा, तलवार व भाला से दिखाये एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब चतरा : जिले में मुहर्रम अकीदत व के साथ मनाया गया. मौके पर ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. जिले में हजरत इमाम, हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम […]

युवकों ने लाठी-डंडा, तलवार व भाला से दिखाये एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब

चतरा : जिले में मुहर्रम अकीदत व के साथ मनाया गया. मौके पर ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. जिले में हजरत इमाम, हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण व भाइचारगी के साथ मनाया गया. 10 दिनों तक मनाये जाने वाला पर्व को लेकर मुसलिम बहुल क्षेत्रों में आकर्षक रूप से तैयार किये गये ताजिया के साथ लोग अपने गांव के विभिन्न मार्गों का परिक्रमा व अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए नजदीकी जंगे मैदान करबला पहुंचे. विभिन्न अखाड़ों द्वारा जुलूस निकाला गया था. युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, भाला का एक से बढ़ कर हैरतअंगेज करतब दिखाया. या अली, या हुसैन से पूरा क्षेत्र गूंज उठा.

शहर के अव्वल मुहल्ला, चूड़ीहार मुहल्ला, बिंड मुहल्ला, धंगरटोली समेत कई मुहल्लों के लोगों ने जुलूस निकाला. सभी प्रखंडों में सुबह व शाम ताजिया, पताका व निशान के साथ लोगों ने जुलूस निकाला. जुलूस में मुसलमानों के साथ हिंदू समुदाय के लोग भी काफी उत्साह के साथ शामिल हुए. मुहर्रम की जुलूस देखने के लिए लोगों की भीड़ सड़क पर जमी रही. इस दौरान नारे, तकवीर अल्ला हो अकबर के नारों से पूरा शहर गूंजा. लोगों ने बताया कि आज के दिन इमाम हुसैन शहीद हुए थे. सत्य व अहिंसा की लड़ाई में पैगंबर मो मुस्तफा के नवासे इमाम हुसैन से अल्लाह के फरमान पर अपनी जान कुरबान कर दी. अव्वल मुहल्ला का जुलूस सन्नी खान के नेतृत्व में निकाला गया. इसमें जुनैद खान, मो सलाम, मो साजिद, मो इमरान, मो नौशाद, मो हरबाज, मो राजू, मो जावेद, मो सज्जाद, राजेश, मो मुमताज समेत कई लोग शामिल थे.

चाक-चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था: जुलूस के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही. पुलिस बल के जवान चौक चौराहे व संवेदनशील मुहल्ले में तैनात थे. एसपी अंजनी कुमार झा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, कार्यपालक पदाधिकारी अजय वर्मा जुलूस की शांति व्यवस्था खुद देख रहे थे. एसडीओ नंदकिशोर लाल, बीडीओ सुनील कुमार वर्मा, सीओ समेत कई पदाधिकारी सुरक्षा में लगे थे. कई जगहों पर जुलूस में शामिल लोगों के लिए पानी शरबत की व्यवस्था की गयी थी. जुलूस में हिंदू-मुसलिम एकता स्पष्ट दिखायी दी. थाना क्षेत्रों में थानेदार जुलूस पर नजर रखे हुए थे.

लावालौंग. प्रखंड में अकीदत के साथ मुहर्रम मनाया गया. या अली या हुसैन के नारों से पूरा प्रखंड गूंज उठा. मुसलिम समुदाय के लोगों ने शांति, प्रेम व भाईचारगी को मजबूत करने का संदेश दिया. जुलूस में कई पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. जुलूस में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर अखाड़ा कमेटी व दूसरे समुदाय के लोग मुस्तैदी से लगे रहें. लावालौंग में मंधनियां, टुनगुन का जुलूस शामिल हुआ. लावालौंग जुलूस का नेतृत्व मो जमील कर रहे थे. इसमें मो अताउल्लाह, मो आलम, मो जफरुद्दीन, मो मुमताज, मो एजाजुल समेत कई लोग शामिल थे.

कान्हाचट्टी. गुरुवार को पूरे प्रखंड में मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गयी. मौके पर मुसलिम समाज के अकीदतमंदों ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. जुलूस में दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलते-जुलते नजर आयें. इसके पूर्व मुसलिम धर्मावलंबियों ने करबला में उपस्थित होकर नमाज अदा की. इसके बाद अपने-अपने अखाड़ों से जुलूस निकाला. जुलूस में डीजे के धुन पर युवक खूब थिरके. प्रखंड के सभी अखाड़े का जुलूस राजपुर बाजार में एकत्रित हुआ. इसके बाद विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों ने अपना करतब दिखाये. मौके पर मो सद्दाम, शेरशाह, सोनू खान, जलील अंसारी, सन्नू मियां, सबीर अंसारी, मिस्टर गोल्डेन, रसीद अंसारी समेत कई लोग शामिल थे.टंडवा. इमाम हुसैन की शहादत पर टंडवा के विभिन्न इलाकों में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.

इस दौरान लोग ताजिया व निशान के साथ अपने-अपने अखाड़े पहुंचे. जहां लाठी खेल प्रतियोगिता के अलावा मेले का आयोजन किया गया. प्रखंड के टंडवा, गाड़ीलौंग, कामता, राहम, रहमत नगर, सेरनदाग, मिश्रौल समेत कई जगहों पर गुरुवार को मुहर्रम मनाया गया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नाजिर अख्तर, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन जवानों के साथ मुस्तैद दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें