Advertisement
नम आंखों से की गयी मां को विदाई
चतरा : चतरा में दुर्गापूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया. मंगलवार को शहर के सभी क्लबों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. जय श्रीराम, जय माता दी, जय बजरंग बली आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. डीजे साउंड पर नाचते-गाते युवक व बच्चों ने मां दुर्गा को विदाई दी. श्रद्धालुओं […]
चतरा : चतरा में दुर्गापूजा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया. मंगलवार को शहर के सभी क्लबों ने मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. जय श्रीराम, जय माता दी, जय बजरंग बली आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. डीजे साउंड पर नाचते-गाते युवक व बच्चों ने मां दुर्गा को विदाई दी.
श्रद्धालुओं ने माता को नम आंखों से विदाई दी. इससे पूर्व नवमी को पूजा पंडालों द्वारा एक से बढ़ कर एक दृश्य प्रस्तुत किया गया. माता का दर्शन व जीवंत झांकी देखने के लिए देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. क्लबों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जग-जगह भंडारा, प्रसाद व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शहर के सभी मुहल्ले व चौक-चौराहों पर जवान तैनात थे. डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा समेत जिले के कई पदाधिकारी सभी पूजा पंडालों का पल-पल की जानकारी ले रहे थे.
सिंदूर होली खेली गयी : घोष परिवार ने दशमी को सिंदूर की होली खेली. महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना करते हुए मां दुर्गा की विदाई दी. उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच विशेष प्रसाद का वितरण किया गया.
रावण दहन किया गया : नगर भवन के समीप मैदान में दशमी को रावण का पुतला जलाया गया. भाजपा नगर अध्यक्ष मनमीत सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित रावण दहन में चौर मुहल्ला के युवकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुहल्ले के विकास कुमार व उसके साथियों द्वारा रावण का पुतला का निर्माण किया गया. पुतला दहन में आलोक राम ने अहम भूमिका निभायी. इसके अलावा लावालौंग प्रखंड के हेडुम, पत्थलगड्डा के नावाडीह, पत्थलगड्डा, नूनगांव में भी श्रद्धालुओं ने रावण का पुतला जलाया.
मयूरहंड. प्रखंड के पथरा, मयूरहंड, ठोठी मधिया व सोकी में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. विजयादशमी पर मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया. देर शाम में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. मां के अंतिम दर्शन को लेकर जलाशयों में श्रद्धालुअों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी.
लावालौंग. बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. श्रद्धालु झूमते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित किया. लावालौंग के अलावा बांदू, रामनगर चौक कल्याणपुर, लमटा, शिवराजपुर, मड़वा, कोलकोले, रखेद, करमा आदि गांवों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
कान्हाचट्टी. दुर्गापूजा के अवसर पर मंगलवार की रात सायल बगीचा में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.उदघाटन जिला परिषद सदस्य छाया देवी, प्रमुख रूणा देवी व मुखिया मीना देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बबन के भक्ति गीत के साथ किया गया. इस दौरान पूरी रात लोगों ने जागरण में झूमते रहें. मौके पर क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौहान, अरुण सिंह, प्रकाश सिंह समेत कई गणमान्य लोग शामिल थे. दूसरी पूरे प्रखंड में दुर्गापूजा संपन्न हुआ. इस प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
इटखोरी. प्रखंड में दुर्गापूजा व विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. कई जगह मेला आयोजित हुआ.इटखोरी बाजार व परोका मैदान में रावण का पुतला जलाया गया. पुतला दहन कार्यक्रम को देखने कई क्षेत्रों से लोग आये थे. इटखोरी बाजार में भाजपा नेता सुजीत भारती व डॉ मृत्युंजय सिंह ने तीर चला कर पुतला दहन किया. दुर्गापूजा शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने सभी को बधाई दी है. दुर्गापूजा को देखते हुए पुलिस चौकस रही. थाना प्रभारी अशोक राम, जेएसआइ डी राम, एएसआइ एएन तिवारी, बीके कुशवाहा गश्ती लगाते रहें. कई जगहों सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. परसौनी तुंबी चौक पर भक्ति जागरण आयोजित किया गया.
पत्थलगड्डा. प्रखंड में दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हो गया. 10 दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान प्रखंड के विभिन्न मंदिर, पूजा पंडाल व घरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा-अर्चना किया गया. मंगलवार को विजयादशमी पर प्रखंड के सुभाष चौक पत्थलगड्डा व नावाडीह में बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक रावन दहन किया गया. इसके बाद शोभायात्रा के साथ मां की प्रतिमा को विसर्जन किया गया.
हंटरगंज. प्रखंड में दुर्गापूजा शांति व सौहार्द्र पूर्ण संपन्न हुआ. मौके पर देवी मंदिरों व पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा की गयी. नवमी व दशमी को जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दशमी को लगनेवाले मेले में लोगों की भीड़ उमड़ी.
मेला का बच्चों ने जम कर लुत्फ उठाया. पूजा के दौरान शांति सौहार्द्र व विधि व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस-प्रशासन व गठित शांति समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ मूर्ति का विजर्सन किया गया. जोरी के बानसिंह मैदान व दंतार के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रावन दहन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि रावण दहन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है.
सिमरिया. 10 दिन का पर्व दशहरा धूमधाम व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मंगलवार को मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दी गयी. इससे पूर्व पूजा पंडाल व मंदिरों से जुलूस निकाला गया.
जुलूस के दौरान मां की प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए मां के जयकारे लगाये. सिमरिया, डाड़ी, पुराना अखाड़ा बाजारटांड़, बगरा, जबड़ा, डाड़ी, एदला पुंडरा समेत अन्य जगहों पर दुर्गापूजा धूमधाम से मनायी गयी.
प्रतापपुर. प्रखंड में दुर्गापूजा धूमधाम से मनायी गयी. श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों, पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्थानीय जलाशयों में मां के प्रतिमा काविसर्जन किया गया.
कुंदा. प्रखंड क्षेत्र में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास से मनायी गयी. बुधवार को सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने डीजे साउंड के साथ जुलूस निकाल कर नाचते गाते पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया.
इसके बाद स्थानीय जलाशयों में पूजा-अर्चना कर मां को विदाई दी गयी. मंगलवार को नवयुवक संघ दुर्गा क्लब कुंदा की ओर से मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. इसके पूर्व 11 कुंवारी कन्याओं व पुरोहितों को भोजन कराया गया. भंडारा में जिप सदस्य अनिता कुमारी समेत प्रखंड के सैकड़ों लोग शामिल हुए. भंडारा को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सचिव मनोज साहू, मदन प्रसाद गुप्ता, पंकज, दिलीप, अनुज, बैजू ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement