20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में लगायें सीसीटीवी कैमरे

सौहार्द्र व शांति से मनायें दोनों पर्व : डीसी पूजा पंडालों में वॉलेंटियर तैनात रखें : एसपी चतरा : डीसी संदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन के सभा हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा व मुहर्रम मनाने […]

सौहार्द्र व शांति से मनायें दोनों पर्व : डीसी
पूजा पंडालों में वॉलेंटियर तैनात रखें : एसपी
चतरा : डीसी संदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन के सभा हॉल में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा व मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया. साथ ही अशांति फैलाने वाले को पकड़ कर पुलिस को सौंपने की बात कही.
डीसी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को दोनों त्योहार में शांति बनाये रखने में सहयोग करने को कहा. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों ने आपसी सहमति से 11 व 12 अक्तूबर को दुर्गापूजा व 13 अक्तूबर को मुहर्रम मनायें. कहा कि दोनों त्योहार को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये है. सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व वोलेंटियर को तैनात रखने का निर्देश दिया. सभी लोगों ने टेलीफोन नंबर भी लिया गया, ताकि बीच-बीच में संवाद का आदान-प्रदान होते रहे. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में उपस्थित लोगों से गड़बड़ी की आशंका पर चर्चा की गयी. इस दौरान कई लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं. हंटरगंज के पूर्व मुखिया आनंदी सिंह ने दुर्गापूजा के जुलूस के दौरान दो दिन मुख्य पथ में मालवाहक वाहनों का परिचालन रोकने, सड़क पर पानी का छिड़काव, कौलेश्वरी पहाड़ पर स्थित तालाब में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने की मांग की. बिहार की सीमा पर शराब की बिक्री की जा रही है. पूजा के दौरान इस पर रोक लगाने की मांग की. एसपी ने थानेदार को शराब बंद कराने का निर्देश दिया. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने टॉल फ्री नंबर जारी करने की बात कही.
उन्होंने टॉल फ्री नंबर पर किसी तरह की सूचना देने की अपील की. इसके अलावा सभी लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया. बैठक में एसी बीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ मुमताज अली अहमद, अभियान एसपी अश्विनी मिश्रा, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, कई सीओ, इंस्पेक्टर, थानेदार समेत विश्वंभर नाथ हठयोगी, अशोक शर्मा, जिप सदस्य अरुण यादव, सुनीता देवी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष बिरजू तिवारी, कुमार विवेक सिंह, रामचंद्र दांगी, कौश्लेंद्र सिंह, डेगन साहू, सरयू राम, प्रवीण सिंह, हिंमाशु उर्फ हनी, अंबिका यादव, सदरुद्दीन खान, डॉ सलीम जावेद, मो इमदाद हुसैन, साबिर हुसैन समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें