हंटरगंज. प्रखंड के पांडेयपुरा नावाडीह गांव निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक बैजनाथ प्रसाद सिंह इन दिनों क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के अटूट मिसाल पेश कर रहे हैं. श्री सिंह के प्रधानमंत्री जन-वन योजना को साकार बनाने के लिए सराहनीय कदम उठाया है. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में क्रमश: पांडेयपुरा, गेंजना, चकला, बलूरी समेत कई वन क्षेत्र व निजी भूमि पर पौधरोपण कर वन संरक्षण के लिए अभियान चला रहे हैं. अबतक 20, 750 पौधे लगाये गये हैं.
इन पौधों के संरक्षण के लिए ग्रामस्तर पर लोगों को काफी जागरूक कर इसे सुरक्षित रखने की अपील कर रहे हैं. श्री सिंह के कार्य से प्रेरणा लेकर क्षेत्र के कई लोग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग होकर पौधरोपण कर रहे है. साथ ही पर्यावरण के संरक्षण से होनेवाले लाभों की जानकारी दे रहे हैं. उनके इस कार्य की सराहना वन विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोग भी कर रहे हैं.