Advertisement
भक्ति में डूबा सिमरिया प्रखंड
सिमरिया : शारदीय नवरात्र पर संपूर्ण प्रखंड भक्ति में डूब गया है. माता जगत जननी की पूजा-अर्चना की जा रही है. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण से चौक-चौराहे व गांव टोले भक्तिमय हो गया है. मां अंबे के जयकारे से संपूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हो उठा है. देवी मंडप, पंडालों व घरों में पाठ किया जा रहा […]
सिमरिया : शारदीय नवरात्र पर संपूर्ण प्रखंड भक्ति में डूब गया है. माता जगत जननी की पूजा-अर्चना की जा रही है. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण से चौक-चौराहे व गांव टोले भक्तिमय हो गया है.
मां अंबे के जयकारे से संपूर्ण क्षेत्र गुंजयमान हो उठा है. देवी मंडप, पंडालों व घरों में पाठ किया जा रहा है. सुबह-शाम माता की आरती की जा रही है. महाआरती में भक्त श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. सबसे अधिक उत्साह नन्हें बच्चे, महिलाओं व युवतियों में देखा जा रहा है. प्रखंड के संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति, पुराना अखाड़ा बाजारटांड़ सिमरिया, बेलगड्डा, डाड़ी, एदला, पुंडरा, देल्हो, जांगी, बगरा, जबड़ा, शिला, इचाक में पंडाल का निर्माण चल रहा हैं. पूजा समिति के लोग पंडाल को आकर्षक रूप देने में जुटे हैं. कारीगर पूजा पंडाल बनाने व मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
मां कूष्माण्डा की हुई पूजा: शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्माण्डा की पूजा भक्तिभाव से की गयी. पूजा को लेकर पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. शाम को महाआरती की गयी.
कहीं रामलीला, तो कहीं रामायण: संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल मैदान में रात में रामलीला का आयोजन किया गया है . रामलीला में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है. वहीं देल्हो जांगी, बगरा, जबड़ा, समेत अन्य पूजा स्थलों पर रामायण व भक्ति फिल्म भी दिखायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement