चतरा : इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को योग व मानव जीवन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय व विद्या भारती शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला लगायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीओ नंदकिशोर लाल, सचिव मुकेश शाह व प्राचार्य वरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने योग की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योग से ही शरीर व मन को स्वस्थ रखा जा सकता है. उन्होंने छात्रों को योग के साथ-साथ आसपास का माहौल स्वच्छ व सुंदर बनाने की सलाह दी. सचिव श्री शाह ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर अपने मंजिल को हासिल करने की बात कही.
बालेश्वर वैध ने कहा कि योग व साधना से परमात्मा को जानना व समझना ही योग है. इस दौरान दी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दीपक कुमार व विकास स्नेही ने योग में ध्यान के महत्व के बारे में बताया. अाभार ज्ञापन प्राचार्य ने किया. मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार वर्मा व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.