27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपद्रवियों पर नजर रखी जायेगी

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र व बाल्टी में बालू भर कर रखने के दिये निर्देश पूजा के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा अवैध शराब बनानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को विकास भवन में जिले […]

पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र व बाल्टी में बालू भर कर रखने के दिये निर्देश
पूजा के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा
अवैध शराब बनानेवालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को विकास भवन में जिले के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में दुर्गापूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण मनाने को लेकर हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशमन यंत्र, बाल्टी में बालू भर कर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व पर्व व त्योहार में अशांति फैलाने का प्रयास करते हैं. इससे दोनों समुदाय के बीच विवाद खड़ा हो जाता है.
ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. उपायुक्त ने कहा कि पूजा के दौरान शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एसपी श्री झा ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को शांति बहाल करने में पूरी ताकत लगाने को कहा. संवेदनशील स्थानों व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने को कहा. साथ ही चौक चौराहों व पूजा पंडालों के ईद, गिर्द पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जो हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे. दोनों पर्व एक साथ होने के कारण पूरी शांति बहाल रखने का निर्देश दिया. एसपी ने सभी थानों में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया.
पूजा पंडाल के सदस्यों को वोलेंटियर्स तैयार रखने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, नाजिर अख्तर, डीटीओ भोला नाथ लागुरी, एनडीसी अनवर हुसैन के अलावा सभी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी उपस्थित थे.
नदी में पानी बढ़ा देती है 30 गांवों की परेशानी
चिलोई गांव से गुजरनेवाली नीलाजन नदी पर पुल नहीं रहने से स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को बरसात में काफी परेशानी होती है. नदी में पानी आने पर 30 गांव के लोग गांव में ही कैद हो जाते हैं. कुंदा को कम दूरी से जोड़ने वाले इस नदी में पुल नहीं रहने से 30 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर चतरा पहुंचना पड़ता है. साथ ही बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. सांसद, विधायक ने कई बार पुल बनाने का आश्वासन दिया, लेकिन अबतक पुल नहीं बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें