हंटरगंज : प्रखंड के गोसाइडीह पंचायत के पिंडरा कला व पिंडरी के ग्रामीणों ने जनवितरण दुकानदार मीना देवी के खिलाफ मुखिया प्रेम सिंह से शिकायत की. लाभुकों का आरोप है कि डीलर ने जुलाई माह का अनाज वितरण न कर कालाबाजारी कर दिया गया है. वहीं अगस्त माह में सभी लाभुकों को यूनिट से कम अनाज वितरण किया गया है. मुखिया ने इसकी जानकारी एसडीओ को दी है.
एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामतिवारथ पासवान को जांच के लिए भेजा. एमओ ने दर्जनों कार्डधारियों से पूछताछ की. एमओ ने बताया कि लाभुकों के लगाये गये आरोप सही हैं. उन्होंने डीलर पर भी कार्रवाई करने की बात कही.