28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिचर्चा टंडवा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा: एसडीपीओ

टंडवा कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन विकास तभी होगा, जब लोग अपनी जिम्मेवारी समझेंगे : विजय टंडवा : टंडवा पत्रकार संघ द्वारा टंडवा कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. इसका उदघाटन एसडीपीओ नाजिर अख्तर, एनटीपीसी जीएम विजय कुमार, […]

टंडवा कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन
विकास तभी होगा, जब लोग अपनी जिम्मेवारी समझेंगे : विजय
टंडवा : टंडवा पत्रकार संघ द्वारा टंडवा कल, आज और कल विषय पर एक दिवसीय परिचर्चा का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया. इसका उदघाटन एसडीपीओ नाजिर अख्तर, एनटीपीसी जीएम विजय कुमार, प्रमुख सीताराम साहू ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता पत्रकार वरुण कुमार सिंह व संचालन विनय सिन्हा व संदीप सिंह ने किया.
कार्यक्रम में उषा मार्टिन के जीएम राजीव कुमार, भेल जीएम एसके दास, मगध पीओ शैलेंद्र कुमार, आम्रपाली पीओ केके सिन्हा. मैनेजर मनोज कुमार, जिला परिषद सदस्य दुलारचंद साव, भेल एजीएम विश्वनाथ तिर्की, इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, मगध आम्रपाली एरिया मैनेजर संजय कुमार, आम्रपाली शांति संचालन समिति के प्रेम विकास व बिंदु गंझू, भाकपा नेता विनोद बिहारी पावसन अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि यह कार्यक्रम टंडवा के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. जहां विभिन्न राजनीतिक दल, समाजसेवी, शिक्षाविद, पंचायत प्रतिनिधि सभी वर्ग के लोग एक छत के नीचे बैठ कर टंडवा विकास की रूप-रेखा तैयार कर रहे हैं. एनटीपीसी जीएम ने कहा कि एनटीपीसी टंडवा को एक नयी पहचान देगी.
बशर्तें लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उषा मार्टिन जीएम ने कहा कि जहां परियोजना लगती है, वहां रैयतों का हित सर्वोपरि रहती है. मौके पर सभी वक्ताओं ने पत्रकार संघ के इस अनूठी पहल की काफी सराहना की. मौके पर सभी मुखिया समेत प्रखंड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की समीक्षा की रहे अतिथि एनके पाठक ने कहा कि पत्रकारों द्वारा यह अनूठी पहल सभी मायने में सफल रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें