जिले के कई आंगनबाडी केंद्रों में हो रही नियमों की अनदेखी
चतरा : जिले के अधिकांश आंगनबाडी केंद्रों में नियमों का पालन नहीं हो रहा है. सेविकाएं नियमों को ताक पर रख कर जैसे-तैसे केंद्र का संचालन कर रही हैं. केंद्र में साफ-सफाई व बच्चों की पढाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है..
केंद्र में बच्चों को भोजन में सिर्फ खिचडी ही दी जाती है. इतना ही नहीं, एक ही थाली में बिना हाथ धुलाये कई बच्चों को खाने के लिए दिया जाता है. ऐसे में आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है..
किस प्रखंड में कितने आंगनबाडी केंद्र : चतरा, कान्हाचट्टी प्रखंड में 212, सिमरिया, लावालौंग में 217, टंडवा में 164, इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, पत्थलगड्डा में 202, हंटरगंज में 185 व प्रतापपुर, कुंदा में 184 आंगनबाडी केंद्र संचालित हैं.