चतरा : झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का धरना छठे दिन शनिवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाय.े कर्मचारी 18 सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड.ताल पर हैं. संघ के सचिव ने कहा कि 31 जनवरी को सरकार के प्रधान सचिव कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया था,जो विफल रही.
कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव ने तीन फरवरी को बैठक की तिथि निर्धारित की है. कर्मचारियों के हड.ताल पर रहने के कारण जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य ठप है. मनरेगा, निर्वाचन, राजस्व वसूली, दाखिल-खारिज, जाति, आय प्रमाण पत्र, इंदिरा आवास में भुगतान आदि कार्य ठप है. धरना पर सुशील कुमार, वीरेंद्र पाठक, उमेश यादव, कृष्णा प्रसाद, शशि भूषण प्रभात, प्रदीप, गोविंद, पॉलुस, अजय कुमार आदि थे. जनता दरबार नहीं लगा : मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय में जनवरी माह में जनता दरबार का आयोजन नहीं हो सका. ग्रामीण अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत नहीं करा सके.