Advertisement
भारतीय भाषाओं में हिंदी उत्कृष्ट
हिंदी राष्ट्र भाषा के साथ जन्म भाषा भी : डॉ भरत पखवारा के पहले दिन हिंदी विषय पर हुई कार्यशाला टंडवा : एनटीपीसी कार्यालय में गुरुवार को हिंदी पखवारा समारोह शुरू हुआ. इसका उदघाटन महाप्रबंधक विजय सिंह ने किया. हिंदी पखवारा एक से 14 सितंबर तक मनाया जायेगा. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि हिंदी […]
हिंदी राष्ट्र भाषा के साथ जन्म भाषा भी : डॉ भरत
पखवारा के पहले दिन हिंदी विषय पर हुई कार्यशाला
टंडवा : एनटीपीसी कार्यालय में गुरुवार को हिंदी पखवारा समारोह शुरू हुआ. इसका उदघाटन महाप्रबंधक विजय सिंह ने किया. हिंदी पखवारा एक से 14 सितंबर तक मनाया जायेगा. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि हिंदी कई विशेषताओं से भरी हुई है. हिंदी को तमाम भारतीय भाषाओं में उत्कृष्ट माना गया है. उन्होंने हिंदी को तकनीकी विषय पर और समृद्ध शब्दावली की विशेष जरूरत है.
ताकि तकनीकी व प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को हिंदी लिखने में झिझक नहीं हो. पखवारा के पहले दिन हिंदी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें विभावि हजारीबाग के हिंदी विषय के व्याख्याता डॉ भरत यायावर ने कहा कि हिंदी राष्ट्र भाषा के साथ जन्म भाषा भी है. बताया गया कि पूरे पखवारा के दौरान विभिन्न हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मौके पर महाप्रबंधक प्रभात कुमार, सौरभ शर्मा, कुंदन किशोर, गुलशन टोप्पो समेत कई लोग उपस्थित थे.
ग्रामीणों की बैठक
टंडवा. उषा मार्टिन की सिसई वृंदा कोल परियोजना से जुड़े विस्थापित ग्रामीणोंकी बैठक किशनपुर विद्यालय में हुई. अध्यक्षता मुखिया उपेंद्र यादव व संचालन नीलेश ज्ञासिन ने किया. बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि जब तक उषा मार्टिन कंपनी के अधिकारी सीधे ग्रामीणों से वार्ता नहीं करेंगे, तब तक लोग कंपनी के काम का विरोध करेंगे. बैठक में जगदीश, शशि, महेश, जितेंद्र समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement