डीसी ने राजस्व विभाग के साथ की बैठक
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने सोमवार को राजस्व विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने सरकारी योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सरकारी जमीन को चिह्नित करने को कहा, ताकि कोई भी योजना का निर्माण समय पर हो और इसका लाभ लोगों को मिल सकें.
इसके अलावा जमीन की रिकार्ड से संबंधित चर्चा की गयी. इसमें अबतक पांच अंचल में ऑनलाइन मोटेशन का शुरू हो गया है. शेष बचे अंचलों में सरकार ने 30 सितंबर तक समय निर्धारित की है. उपायुक्त ने बताया कि इसके पूर्व सभी अंचलों को ऑनलाइन मोटेशन कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध जमाबंदी से संबंधित भूमि को चिह्नित कर ली गयी है. अवैध रूप से जमाबंदी करने वालों को नोटिस भेज कर जमीन खाली कराने का निर्देश राजस्व विभाग के पदाधिकारियों को दिया है.
जिले में कितनी भू-दान की जमीन है और अब तक कितने जमीन का वितरण किया गया, इसकी भी जानकारी देने को कहा. बैठक में एसी बीरेंद्र कुमार सिंह, डीसीएलआर राजेश प्रजापति, एसडीओ नंदकिशोर लाल, सहायक निबंधक पदाधिकारी राजेश एक्का, लावालौंग बीडीओ सह सीओ मो आफताब आलम, कान्हाचट्टी सीओ सह बीडीओ शालिनी खालखो, सिमरिया सीओ जयप्रकाश करमाली समेत कई लोग उपस्थित थे.