नगर पर्षद ने गौरव यात्रा निकाल कर लोगों को दिया धन्यवाद
चतरा. शहर के वार्ड-18 में रहनेवाले लोगों को खुले में शौच से मुक्त कराने पर मंगलवार को नगर परिषद ने गौरव यात्रा निकाली. स्वच्छ भारत मिशन रथ के साथ भ्रमण कर वार्ड के लोगों को धन्यवाद दिया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस वार्ड के सभी घरों में शौचालय का निर्माण किया गया है. एक भी ऐसा घर नहीं बचा है, जहां शौचालय नहीं है.
उन्होंने बताया कि शहर के अन्य वार्डों में भी अभियान चला कर वार्डों में रहनेवाले लोगों को खुले में शौच से मुक्त कराया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा दी गयी लक्ष्य की प्राप्ति दो अक्तूूबर तक प्राप्त कर लिया जायेगा. मौके पर नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद, उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक, वार्ड पार्षद वेदवती जायसवाल, अजय यादव, भोला बिहारी लाल, जेइ रामनारायण भगत समेत कई नगर पर्षद कर्मी शामिल थे.