चतरा : जिले में डीवीसी द्वारा कई पावर सबस्टेशन का निर्माण कार्य अधूरा है. इसके कारण जिले वासियों को फिलहाल बिजली मिलने की संभावना कम है. जबकि डीवीसी जिले में तीन वर्षो से पावर स्टेशनों का निर्माण करा रहा है.
इसके अलावा कई गांवों में विद्युतीकरण का कार्य भी ठप है. करीब 11 सौ गांव में विद्युतीकरण किया जाना है. जिसमें अब तक एक दर्जन गांवों में ही बिजली सेवा उपलब्ध करायी गयी है. उपायुक्त मनोज कुमार ने गिद्धौर व पत्थलगड्डा प्रखंड के पावर स्टेशनों को मार्च माह तक रिचार्ज करने की बात कही थी.