चतरा : सदर अस्पताल के सभा कक्ष में गुरुवार को सीएस डॉ सिद्धनाथ सिंह की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर सीएस ने सभी प्रभारियों को कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया.
ताकि सरकार द्वारा दी गयी लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. इस दौरान कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर एमटीसी में भरती कराने का निर्देश दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेविका, सहिया समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लेने की बात कही.
ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देने की बात कही. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नांडिस, डीएस डॉ कृष्ण कुमार, डॉ एसपी सिंह, डॉ संजय सिद्धार्थ के अलावा कई चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.